बीए परीक्षा में पकड़े 9 नकलची

शिवपुरी/करैरा-करैरा महाविद्यालय मे चल रही बीए प्रथम सेम की परीक्षा मे आज करैरा महाविद्यालय के प्राचार्य एल.एस.बंसल ने सख्ती दिखाते हुए स्टाफ सहित तलाशी परीक्षा में लेना शुरू की जिसके चलते बीच मे ही परीक्षार्थीयो की चेकिग करने के दोरान 9 नकलचीयो को मय नकल सामग्री के पकड लिया गया।

जानकारी के अनुसार मंगलवार का दिन शासकीय महाविद्यालय में परीक्षा दे रहे नकलची छात्र-छात्राओं के लिए काफी परेशानी भरा रहा क्योकी परीक्षा के दोरान महाविद्यालय के प्राचार्य के नेतृत्व में परीक्षा केन्द्र अध्यक्ष आनंद स्वरूप श्रीवास्तव सहित सहयोगी शिक्षण स्टाफ के संदीप जैन, पदम नारायण सहित कु.पूजा वर्मा द्वारा औचक निरीक्षण किया गया जिसमें 9 परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा गया उक्त कार्यवाही से छात्र-छात्राओं में हड़कम्प मच गया और कई छात्रों ने तो अपनी नकल खा तक ली सख्त रवैया अपनाते हुए प्राचार्य का कहना है  िकइस तरह की कार्यवाही हर परीक्षा में की जावेगी। पकड़े गये छात्र-छात्राओं के  कालेज स्टाफ ने नकल प्रकरण बनाकर विश्व विद्यायालय को प्रेषित कर दिए गए है।