झिरियन सरकार पर श्रीरामकथा 16 से

शिवपुरी-जिले के कोलारस स्थित प्रसिद्ध प्राचीन सिद्ध आश्रम झिरियन सरकार के महंत शंकरदास जी महाराज के सानिध्य में झिरियन सरकार पर आगामी 16 से श्रीरामकथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
यह आयोजन धर्मशाला वाले श्रीहनुमान मंदिर से 17 से 26  तारीख से श्रीरामकथा साध्वी बहन कुं. ज्योति मानष मन्जरी जानकी घाट बड़ा स्थान अयोध्याधाम के श्रीमुख से श्रीराम कथा ज्ञानयज्ञ की राम रसवर्षा का आयोजन दोप.12 बजे से सायं 5 बजे तक प्रतिदिन झिरियन सरकार पर किया जावेगा। 

सभी भक्तगणों से आग्रह किया गया है कि वह उक्त कार्यक्रम में सहयोग प्रदान कर भाग लें और सपरिवार इस पुण्य लाभ का अर्जन करें। इस धार्मिक आयोजन में सहभागी व सहयोग करने के लिए झिरियन सरकार के अशोक शर्मा, रविन्द्र शिवहरे, भानू पारीक, पवन पाराशर, प्रवीण पाराशर, इन्द्रजीत सिंह लोधी, केदारी लाल बिन्दल, जयपाल सिंह जाट, देवेन्द्र गर्ग, अवधेश बेंहटा वाले, मुकेश सोनी, अरविन्द्र सेठ, जितेन्द्र पाराशर, संतोष गौड़, रामबाबू शिवहरे आदि शामिल है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!