महिला हिंसा विरोधी पखवाड़ा सम्पन्न

शिवपुरी-कदम जन विकास संस्था द्वारा आयोजित महिला हिंसा विरोधी प्रदेश व्यापी पखवाडा 27 नवम्वर से 16 दिसम्वर तक चलाया जा रहा है जिसके तहत संस्था द्वारा ग्रामों,स्कूल व कालोजों सहित चौराहा, ग्रामों आदि स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर नागरिकों बेटी जिन्दावाद का लोगो लगाया, कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हिंशामुक्त समाज की स्थापना करना रहा, वहीं संस्था का मिशन दलित, हरिजन ,आदिवासी, शोषित महिलाओं की क्षमता बृद्धि करना बताया गया। 
और कहा कि लोगों मेें शिशु लिंगानुपात की बढती समस्या,समाज में फै ली महिलाओं के प्रति पक्षपात पूर्ण सोच नकारात्मक मूल्यों  के कारण है जिसमें सुधार की शीघ्र आवश्यकता है। दिल्ली में हुए दामिनी काण्ड के देशव्यापी जनआंदोलन के बाबजूद प्रदेश में दुष्कर्म की घटनाओं में इजाफा होते देखा जा रहा है। संस्था के सदस्यों द्वारा प्रेसवार्ता, आंगनवाड़ी आशा, कार्यकर्ताओं, नुक्कड़ नाटक, हस्ताक्षर अभियान आदि गतिविधियों के माध्यम से संदेश दिया। कदम जन विकास संस्था की सचिव श्रीमती अनुपम ने बताया कि देश में लैंगिक असमानता तेजी से बढती जा रही है ऐसे अभियान एक उमदा पहल सावित हो सकते हैं। अभियान में संस्था समन्वयक श्रीमती ममता, शिल्पा ठाकुर, अनीश खान एवं स्थानीय आंगनवाड़ी आशा, कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।


Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!