शिवपुरी। उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला शिवपुरी एस.के.एस. कुशवाह के द्वारा पोहरी के उर्वरक विक्रेता मै.शुक्ला खाद बीज भण्डार प्रो. श्री प्रणव शुक्ला मण्डी रोड़ बैराड़ की दुकान का लायसेंस उर्वरक निर्माता कंपनी गुजरात नर्मदा बैली फ र्टीलाइजर एण्ड केमीकल्स लिमिटेड का नमूना अमानक पाये जाने पर निरस्त कर दिया गया है।
उक्त दुकान से खाद के नमूने 30 सितम्बर 2013 को प्राप्त किए गए थे। श्री शुक्ला को निर्देशित किया गया है कि उपलब्ध उर्वरक स्टॉक को एक माह के अंदर निरंक करना सुनिश्चित करें।
Social Plugin