युवक पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला, हालत गंभीर

शिवपुरी। जिले के भौंती थाना क्षेत्र के ग्राम ऊमरीकला में आज रात को अज्ञात हमलावरों ने घर के बाहर सो रहे एक युवक पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला बोल दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने घायल युवक के भाई की रिपोर्ट पर से अज्ञात हमलावरों के खिलाफ धारा 307 हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवचरण साहू पुत्र सुन्नाराम साहू रात के समय घर के बाहर सो रहा था। तभी रात्रि करीब 2 बजे अज्ञात हमलावरों ने अचानक शिवचरण पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। कुल्हाड़ी के वार से शिवचरण के चेहरे पर गंभीर चोटें आ गईं। 

शोरशराबा होता देख उसके परिजन बाहर निकल आए। जब हमलावर भाग चुके थे। आनन फानन में घायल के भाई सीताराम साहू ने पुलिस को सूचना दी और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले करके आए, लेकिन अभी तक हमलावरों की जानकारी नहीं लगी है और न ही शिवचरण बता पा रहा है कि हमलावर कौन थे?



Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!