अग्रसेन जयंती मनाने घर-घर किया जा रहा जनसंपर्क

शिवपुरी-आगामी 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक आयोजित होनी वाली अग्रसेन जयंती समारोह की तैयारियां शुरू हो गई है। इसके लिए अग्रवाल समाज के प्रतिनिधि घर-घर पहुंचकर दस्तक देकर इस आयोजन में सपिरवार शामिल होने के लिए आग्रह कर रहे है साथ ही समाज के लिए दिए जाने वाले सहयोग की रसीदें भी काटी जा रही है।
इस आयोजन की तैयारियां वृहद स्तर पर जारी है। आयोजन में मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहने वाले प्रख्यात माता की भेंटे गाने वाले कलाकार लखवीर सिंह लख्खा की आवाज को सुनने के लिए शिवपुरीवासी भी आतुर है और आगामी 3 अक्टूबर को गांधी पार्क में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में शिवपुरी शहर ही नहीं बल्कि जिले भर के हजारों नागरिक मौजूद रहेंगें। आयोजन को भव्यता प्रदान करने के लिए तैयारियां जोरशोर से जारी है और सभी अग्रवाल समाज मिलकर अग्रसेजन जयंती महोत्सव मनाएगा। 

आयोजित कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष चौधरी रीतेश जैन एवं प्रधान संयोजक चौधरी हरिओम जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित होने वाले अग्रसेन महोत्सव को भव्यता प्रदान करने के लिए सभी समाज बन्धु एकजुट होकर कार्यरत बने हुए है और इसके लिए बैठकें आयोजित कर कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई जा रही है साथ ही समाज बन्धुओं के घर-घर जाकर संपर्क किया जा रहा है ताकि आयोजन में सभी समाज बन्धु सपिरवार शामिल हों। 

कार्यक्रम की शुरूआत 1 अक्टूबर को उद्घाटन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होगी, जबकि 2 अक्टूबर को मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा, 3 अक्टूबर को लख्वीर सिंह लख्खा की शानदार प्रस्तुति स्थानीय गांधी पार्क मैदान में दी जाएगी, 4 अक्टूबर को प्रतिभा सम्मान एवं पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम होगा जबकि 5 अक्टूबर अग्रसेन महाराज की  प्रभात फेरी निकलेगी जबकि देर शाम अग्रसेन महाराज की शोभायात्रा (चल समारोह) निकाली जाएगी। 

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज मित्तल (लोहिया), उपाध्यक्ष महेन्द्र कुमार गोयल (ककरौआ वाले), महामंत्री भानुप्रकाश अग्रवंशी (मेहमदपुर वाले), सहमंत्री विजय बंसल, प्रचार मंत्री मनीष बंसल, सांस्कृतिक कार्यक्रम राजेश गोयल 'रजतÓ(झिरी वाले), वित्त संयोजक मथुरा प्रसाद गुप्ता (इन्दार वाले), महेशचन्द्र गोयल(भटनावर वाले), भोजन व्यवस्था संयोजक मोहन गुप्ता (सेसई वाले), चल समारोह संयोजक सुनील गर्ग (मामू), जल व्यवस्था संयोजक राजेश सिंघल(कार्या वाले) एवं महिला प्रकोष्ठ समिति कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती निशा गुप्ता, प्रीति जैन, मंजू गर्ग शामिल है। अग्रवाल समाज के सभी बन्धुओं से अग्रसेन जयंती समारोह में अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार भाग लेकर आयोजन को सफलता प्रदान करने का आग्रह भी मध्यदेशीय अग्रवाल समाज द्वारा किया गया है।