अवैध देशी शराब के साथ दो धरे

शिवपुरी-जिले के कोलारस क्षेत्र में अवैध देशी शराब का विक्रय करते दो युवकों को पकड़ा और इनसे देशी शराब बरामद भी की। पुलिस थाना कोलारस क्षेत्रांतर्गत बीतेरोज पुलिस ने दो युवकों को पूछताछ के दौरान पकड़ा और इनके कब्जे से देशी शराब के आधा सैकड़ा देशी क्वार्टर बरामद किए।
पकड़े गए आरोपियों में भगवत पुत्र भजन आदिवासी निवासी कंचनपुरा अटरूनी के पास से 22 देशी शराब के क्वार्टर बरामद किए जबकि छोटे लाल पुत्र गजरू आदिवासी निवासी गजरू चकराना का सहराना के पास से 25 क्वार्टर बरामद किए। इन आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया जिन्हें बाद में मुचलके जमा करने के बाद छोड़ दिया गया।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!