मैथिलीशरण गुप्त पर दो दिनी आयोजन

शिवपुरी-प्रसिद्ध साहित्यकार मैथिलीशरण गुप्त पर 6 और 7 अगस्त को एक बड़ा आयोजन साहित्य अकादमी और मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद भोपाल करने जा रही हैं। यह कार्यक्रम शासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय में संपन्न होगा।

दो दिन के इस आयोजन में 6 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम का विषय ''मैथिलीशरण गुप्त का साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं राष्ट्रीय प्रदेय है। इसकी अध्यक्षता स्व. गुप्त के पुत्र उर्मिलाचरण गुप्त करेंगे। मु य अतिथि पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डीके द्विवेदी रहेंगे। इस विषय पर विद्वानवक्ता प्रो. नरेश मिश्र (रोहतक), डॉ. शिवशंकर कटारे (आगरा), डॉ. आरती दुबे (भोपाल), डॉ. आरडी कटारा (आगरा), प्रमोद भार्गव (शिवपुरी) और डॉ. पदमा शर्मा अपना उदबोधन देंगे।

7 अगस्त को काव्य पाठ का आयोजन रखा गया है। इसकी अध्यक्षता डॉ. आरती दुबे करेंगी। इसमें काव्य पाठ करने वाले कवियों में डॉ. हरिप्रकाश जैन, अरूण अपेक्षित, सुधीर बाबू पांडे, हरीशचंद्र भार्गव, डॉ. अखिल बंसल और डॉ. पदमा शर्मा शामिल हैं। कार्यक्रम के स्थानीय संयोजक पुरूषोत्तम गौतम रहेंगे। अकादमी के निदेशक प्रो. त्रिभुवननाथ शुक्ल ने स्थानीय लोगों से ज्यादा से ज्यादा भागीदारी करने की अपील की है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!