प्रमोद भार्गव और संजय बैचेन अधिमान्यता समिति के सदस्य बने

शिवपुरी-शहर के वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद भार्गव और संजय बैचेन को ग्वालियर चंबल संभाग अधिमान्य पत्रकार संघ का सदस्य मनोनीत किया गया है।
इससे अब क्षेत्रीय पत्रकारों को अधिमान्यता हासिल होने में सरलता होगी। इस उपलब्धि पर प्रेमनारायण नागर, अशोक कोचेटा, वीरेन्द्र वशिष्ठ, हरिशंकर शर्मा, अनुपम शुक्ला, वीरेन्द्र भुल्ले, आलोक इंदौरिया, अभय कोचेटा, विपिन शुक्ला, सेमुअलदास, ब्रजेश तोमर, रंजीत गुप्ता, अजय खेमरिया, मुकेश आचार्य, परवेज खांन, अतुल गौड, मनोज भार्गव, फ रमाल अली, तपन अरोरा, विक्रम सिंह रावत, संजीव सिंह चौहान, मनीष भारद्वाज, विजय चौकसे, ललित मुदगल, राजू ग्वाल यादव, मणिकांत शर्मा, रशीद खान, राजू शर्मा, भूपेन्द्र नामदेव, बृज दुबे, नरेन्द्र कुशवाह, नेपाल सिंह बघेल, अजय दण्डौतिया, इस्लाम शाह, साकिर अली, राकेश भोज आदि पत्रकारों ने बधाई दी है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!