पुलिस का दावा पकड़े आधा दर्जन जुआरी

शिवपुरी-एक ओर तो पुलिस डकैतों को पकड़ रही है तो कहीं बड़ी-बड़ी चोरियों का पर्दाफाश किया जा रहा है इसी क्रम में कोतवाली पुलिस भी अपने आसपास के क्षेत्र में मिलने वाली घटनाओं पर नजर बनाए हुए है जिसके चलते गत दिवस पुलिस ने आधा दर्जन जुआरियों को कमलागंज क्षेत्र से पकड़ा और इनके पास से 5 हजार 400 रूपये की राशि भी बरामद की है।
पकड़े गए सभी जुआरियों के विरूद्ध कोतवाली में 13 जुआ एक्ट के तहत कायमी कर ली है। पुलिस ने मामला विवेचना में ले लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात्रि 9:45 पर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कमलागंज के झिरिया मंदिर पर जाकिर पुत्र मु तार अली निवासी घोसीपुरा, चतुर्भुज पुत्र कमलराम राठौर निवासी कमलागंज, गोविंद पुत्र संतोष राठौर निवासी घोषीपुरा वहां हार-जीत का दाव लगा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने वहां दबिश दी तो इन तीनों को जुआ खेलते हुए गिर तार कर लिया और इनके पास से 2500 रूपये की राशि भी बरामद की ली। वहीं जब कमलागंज में मामू पान वाले की गली में जुआ संचालन की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो वहां आकाश पुत्र रामसिया राठौर, राजू पुत्र मनीपाल, जीतू पुत्र जगदीश राठौर, कन्हैया पुत्र मित्थूलाल गौड जुआ खेल रहे थे। जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया और जब इनकी तलाशी ली तो उनके पास से 2900 रूपये की राशि जप्त कर ली।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!