गलत इंजेक्शन लगाने से जच्चा-बच्चा की मौत

शिवपुरी। जिले के करैरा क्षेत्र में ग्राम करई स्वास्थ्य केन्द्र पर एक प्रसूता को गलत इंजेक्शन लगा देने से मौके पर जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। जच्चा-बच्चा की मौत पर लापरवाही का आरोप ग्रामीणों व परिजनों ने नर्स पर लगाया है और उसे बंधक बनाकर इस मामले में दोषी नर्स के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है।

ग्रामीणों का आरोप है कि प्रसूता को जैसे ही स्वास्थ्य केन्द्र लाए कि नर्स ने एक इंजेक्शन लगाया और कुछ देर बाद ही प्रसूता की मौत हो गई। इस मामले में बिगड़ते हालातों पर काबू पाने के लिए पुलिस माके पर पहुंच गई थी और नर्स पर लगे आरोपों की जांच के लिए सीएमएचओ ने मृत प्रसूता के परिजनों को आश्वस्त किया है साथ ही घटना की जांच के लिए बीएमओ नरवर को मौके पर वस्तुस्थित को संभालने भेजा है।

जानकारी के अनुसार गत दिवस ग्राम करई में रहने वाली गर्भवती महिला पूनम पत्नि भगवती बाथम उम्र 25 वर्ष के पेट में दर्द हुआ तो उसके परिजन उसे करई स्वास्थ्य केन्द्र ले गए। जहां ड्यूटी पर मौजूद नर्स रेखा पत्नि रामसेवक पंख ने पूनम को यह कहते हुए भर्ती कर लिया कि उसका डिलेवरी समय पूर्ण हो गया है। और वह किसी भी समय बच्चे को जन्म दे सकती है।  परिजनों का कहना है कि पूनम की हालत ठीक नहीं थी, लेकिन नर्स ने उसे शिवपुरी रैफर नहीं किया और कहा कि उसकी यहीं डिलेवरी हो जाएगी। आज सुबह पूनम ने एक बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद उसकी हालत बिगडऩे लगी।

विरोधाभासी बयानों में उलझ रहा मामला

परिजनों का कहना है कि पूनम को नर्स रेखा ने एक इंजेक्शन लगा दिया और बाद में एक बोतल चढ़ा दी। थोड़ी देर बाद ही पूनम की हालत बिगडऩे लगी और उसकी मौत हो गई। लेकिन इस मामले में महिला के  परिजनों और स्वास्थ्य प्रशासन के बयानों में विरोधाभाष है। सीएमएचओ उचारिया कहते हैं कि महिला को शिवपुरी रैफर कर दिया गया था और रास्ते में उसकी मौत हो गई। बहरहाल सच्चाई जांच के पश्चात सामने आएगी। 

लेकिन पूनम के परिजनों ने नर्स पर गलत इंजेक्शन और बोतल चढ़ाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों को एकत्रित कर लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने करई स्वास्थ्य केन्द्र को घेर लिया और दोषी नर्स पर कार्रवाई करने की मांग करने लगे। घटना में पूनम की मौत के पश्चात उसके नवजात शिशु की भी मौत हो गई। इससे आक्रोश और भड़क उठा है। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। वहीं आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने नर्स और कंपाउण्डर को बंधक बना लिया है और एक कमरे में बंद कर दिया है तथा बाहर से ताला जड़ दिया है।

इनका कहना है
ग्राम करई में इस तरह की कोई घटना घटित हुई है तो इस मामले की जांच के लिए जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है एक-दो दिन में जांच पूरी होने के बाद दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी, वैसे घटना के बाद हमने बीएमओ नरवर को भेज दिया है वह मामले को देख रहे है आगे की बात मैं जांच के बाद ही कह सकूंगा।
डॉ. एलएस उचारिया
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शिवपुरी

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!