नौतपा में नहीं नपा शहर, सुकून से गुजरे दिन, मौसम हुआ सुहावना

शिवपुरी। पिछले काफी वर्षों से नौतपों में बूंदाबांदी और ठण्डक होती आ रही है। लेकिन इस बार नौतपों में न तो बूंदाबांदी हुई और न ही मौसम में कोई बदलाव आया। जिस कारण लोग सूर्य की तपन को सहन नहीं कर पा रहे, लेकिन कल से नौतपा के अंतिम दो दिनों में मौसम में ऐसी ठण्डक घुल गई कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी नौतपे ठण्डे हो गए और आज सुबह से तो सूर्यदेव ने दर्शन ही नहीं दिए हैं। साथ ही हल्की बूंदाबांदी होने से मौसम में ठण्डक घुल गई और मौसम सुहावना हो गया।

इस बार 25 मई से शुरू हुए नौतपों ने लोगों को हालाकान कर रखा था और पारा 46 डिग्री तक पहुंच गया था, लेकिन कल नौतपा के 8वे दिन पारा 41 डिग्री पर आ गया। मौसम विभाग और कुछ ज्योतिषियों ने केरल में 31 मई तक मानसून आने की भविष्यवाणी भी की थी और उनकी यह भविष्यवाणी सत्य होती प्रतीत हो रही है और कल से मौसम में परिवर्तन के बाद आज सुबह हल्की बूंदाबांदी ने मानसून आने की दस्तक दे दी। 

ज्योतिषियों ने अपनी भविष्यवाणी में बताया था कि 31 मई तक मानसून अपनी दस्तक देगा और नौतपे के अंतिम दिन बारिश होने की भी आंशक जताई थी और कल केरल में मानसून ने अपनी दस्तक दे दी। कल रात्रि में अचानक ठण्डी हवा के साथ आंधी आने से मौसम एकदम ठण्डा हो गया। जिससे चिलचिलाती धूप और उमस से शहरवासियों को एकदम से निजात मिल गई और आज सुबह से तो सूर्यदेव ने अपने दर्शन ही नहीं दिए और ठण्डी हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी ने शहर में ठण्डक घोल दी। जिससे लोगों ने काफी राहत महसूस की। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!