दो आरोपियों के हाजिरी होती न्यायालय ने की उद्घोषणा

शिवपुरी- जिले के पिछोर क्षेत्र के प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट आर.के.वर्मा ने क्षेत्र के ही दो आरोपियों के हाजिरी होने की उद्घोषणा आदेश जारी किए है।

जिसमें अपराध क्रमांक 97/13 के बण्टी उर्फ राशिद पुत्र रशीद अहमद मुसलमान निवासी नारिया मोहल्ला पिछोर जिस पर धारा 366,120 बी, 34 आईपीसी के अधीन धाराऐं लगी है, वहीं एक अन्य आरोपी अपराध क्रमांक 465/12 पर दर्ज कोमल उर्फ खिल्लन पुत्र मनीराम जाटव उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम मल्हावनी जिस पर धारा 363,366 आईपीसी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध है दोनों ही आरोपी काफी समय से फरार चल रहे है इनके विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वारा हाजिरी की अपेक्षा करने वाली उद्घोषणा जारी की है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!