सब इंजीनियर ने किया शासकीय राशि का दुरूपयोग

शिवपुरी-जनपद पंचायत शिवपुरी में पदस्थ एक सब इंजीनियर द्वारा काम का मूल्यांकन करने, एम.बी.गलत भरने, स्वयं को लाभ पहुंचाने एवं शासकीय राशि का दुरूपयोग करने संबंधी शिकायत कलेक्टर को की गई है। शिकायतकर्ता ने इस संबंध में जिला कलेक्टर से मांग की है कि संबंधित अधिकारी के खिलाफ जांच की जावे और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्यवाही हो।

शिकायतकर्ता मणिकांत शर्मा ने बताया कि जनपद पंचायत शिवपुरी में पदस्थ सब इंजीनियर राकेश हरिओद जिनके पास ग्राम पंचायत खांदी, गुराबल, करसेना, रमलिया, भानगढ़ आदि पंचायत का चार्ज है। मणिकांत शर्मा का आरोप है कि इन सभी पंचायतों में जो निर्माण कार्य इनके द्वारा कराया गया है वह निर्माण कार्य बहुत ही हल्की क्वालिटी का है और उस निर्माण कार्य में से कई कार्य निर्माण समय से पहले ही उखड़ चुके हैं टूट चुके हैं और उस निर्माण कार्य में जो मूल्यांकन किया गया है वह भी बहुत गलत किया गया है जो एम.बी.भरी गई है वह भी गलत भरी गई, इन सारे निर्माण कार्यों में सब इंजीनियर द्वारा अपना स्वयं का लाभ सिद्ध किया गया है जो आवासी कुटीर हितग्राहियों को दी गई है उनमें भी बड़ी मात्रा में हेराफेरी की गई है। इस संबंध में शिकायती आवेदन के माध्यम से जिला कलेक्टर से आवेदक मणिकांत शर्मा ने मांग की है कि सब इंजीनियर राकेश हरिओद के द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जांच हो और इनके द्वारा शासन के कार्यों में होने वाले नुकसान को बचाया जावे साथ ही दोषी पाए जाने पर सख्त कार्यवाही भी की जावे।