शिवपुरी। शहर की सभ्रांत कही जाने वाली आदर्श नगर कालोनी में अतिक्रमणकारियों और भूमाफिया की नजर इस तरह हावी है कि यहां के विधायक माखनलाल राठौर ने भी षासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर लिया है। आदर्ष कालोनी में कोठी नंबर 36 और कोठी नंबर 37 पर बने आउटहाउस की करीब 5500 वर्गफीट भूमि पर जिसका बााजर मूल्य करीब 2 करोड़ रूपए से ज्यादा है पर प्राइवेट लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ है, जिसमें विधायक भी शामिल हैं।
विधायक ने यहां एक गैरिज का निर्माण किया हुआ है, जिसमें उनकी गाडी खड़ी होती है। इसके अलावा इस भूमि पर पिछले काफी वर्षों से पन्नालाल बाथम नामक व्यक्ति ने पाटौर बनाकर कब्जा किया हुआ है, जिसका कालोनीवासी कई दफा विरोध कर चुके हैं एवं पीडब्ल्यूडी समेत कई जगह षिकायतें कर चुके हैं, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका। अब विधायक द्वारा कब्जा कर लेने से उसे विष्वास हो गया है कि उसे कोई नहीं हटा सकता। एक स्थानीय निवासी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस भूमि पर विधायक की नजर है और उन्होंने पन्नालाल को दूसरी जगह भूमि भी दिखा दी है ताकि पूरी भूमि पर स्वंय कब्जा कर सकें।
जहां एक और प्रदेष के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गरीब लोगों के लिए आवास उपलब्ध करा रहे हैं वहीं दूसरी और उनकी ही पार्टी के विधायक खुद ही अतिक्रमण करने में लगे हुए हैं। उल्लेखनीय है कि कुछ वर्ष पूर्व उक्त जमीन पर पन्नालाल बाथम के कब्जें को हटाने तहसीलदार स्वयं मौके पर आए थे, लेकिन पन्नालाल के उनके पैरों में गिरकर परिवार का हवाला देकर जल्द ही जगह खाली करने का भरौसा दिखाया था, लेकिन विधायक ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। स्थानीय नागरिकों ने जल्द से जल्द करोड़ों रूपए मूल्य की उक्त शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कर उस जगह पार्क बनाने की मांग की है।