शिवपुरी। मप्र पटवारी संघ की लम्बित मांगों एवं जिला शिवपुरी के पटवारियों की समस्याओं के निराकरण हेतु मप्र पटवारी संघ के प्रांताध्यक्ष चंद्रप्रकाश टेंभरे 3 एवं 4 मई दो दिवसीय दौरे पर शिवपुरी पधार रहे हैं।
पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष गोपाल प्रधान ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि टेंभरे 3 मई को जबलपुर से शिवपुरी पधार रहे हैं। टेंभरे 3 मई को कलेक्टर आरके जैन से मुलाकात कर जिला शिवपुरी की स्थानीय समस्याओं पर चर्चा करेंगे तथा 4 मई को पिछोर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मप्र पटवारी संघ की लम्बित मांगों के संबंध में ज्ञान दिया जाएगा।
जिलाध्यक्ष श्री प्रधान ने जिले के सभी पटवारियों से 4 मई को पिछोर में अधिक से अधिक संख्या में एकत्रित होकर पटवारी संघ को संगठित करने में सहयोग प्रदान करें। तत्पश्चात टेंभरे पिछोर से झांसी पहुंचकर रेल से जबलपुर प्रस्थान करेंगे।