बदमाशों की हरकतों पर पुलिस की नजर

शिवपुरी। शिवपुरी में नवागत एसपी महेन्द्र सिंह सिकरवार ने आज सुबह बसों की चैकिंग का आदेश पुलिस को दिया। आदेश के बाद कोतवाली पुलिस ने बसों में बैठे संदिग्धों की चैकिंग की। श्री सिकरवार ने बताया कि यह चैकिंग बदमाशों की हरकतों पर नजर रखने के लिए की गई थी।

उन्होंने कहा कि सुबह जब पहली बसें बाहर जाती हैं तो उन्हीं बसों में बदमाश एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचते हैं। इस कारण यह चैकिंग कराई गई, लेकिन चैकिंग के दौरान कोई भी बदमाश हाथ नहीं आया है। श्री सिकरवार का मानना है कि इस तरह की चैकिंगों से अपराधों पर लगाम लगेगी और अपराधियों में भय बना रहेगा। क्योंकि बदमाश इधर-उधर से आकर बारदातों को अंजाम देते हैं।

हमारे द्वारा बसों की चैकिंग समय-समय पर की जाएगी। जिससे अपराधी पुलिस के डर से बारदात नहीं कर पाएंगे। हमारे द्वारा यह क्रम नियमित रूप से संचालित किया जाएगा। साथ ही शहर सहित पूरे जिले में अपराधों पर लगाम लगाने के लिए नए-नए प्रयास किए जाएंगे। साथ ही अपराधों की रोकथाम के लिए मीडिया का भी सहयोग लिया जाएगा।  
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!