शिवपुरी। सिरसौद थाना क्षेत्र के ग्राम जामखो में विगत दिवस एक जीजा अपनी साली को लेकर भाग गया। इस घटना ने जीजा साली के पवित्र रिश्ते को कलंकित कर दागदार कर दिया। पुलिस ने नाबालिग के पिता की रिपोर्ट पर आरोपी जीजा के विरूद्ध आईपीसी की धारा 363, 366 सहित चिल्ड्रन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुरला जाटव का विवाह नगला जाटव की बड़ी पुत्री से हुआ था और कुरला उन्हीं के पड़ोस में अपनी पत्नि सहित रह रहा था और उसका आना-जाना भी ससुराल में लगा रहता था। इसी बीच कुरला और नगला की नाबालिग छोटी बेटी की बीच संबंध मधुर बन गए और बीती 12 मई को वह नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर भगा ले गया।
शुरू में तो कुरला पर किसी को शक नहीं हुआ, लेकिन जिस दिन से नाबालिग बालिका घर से गायब थी उसी दिन से उसका जीजा भी गायब था। जिससे शक गहरा गया और जब परिजनों ने छानबीन की तो यह सिद्ध हुआ कि उनकी बालिका को उसका जीजा भगा कर ले गया है। जिसकी शिकायत कल परिजनों ने थाने में दर्ज कराई।
Social Plugin