तीसरे दिन भी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हडताल जारी

शिवपुरी-तीसरे दिन भी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों व अधिकारियों की हडताल जारी रही। स्थानीय कलेक्टर कार्यालय के पास पूरे जोश व उत्साह के साथ अभी करो अर्जेन्ट करो हमको परमानेंन्ट करो व जो हमारी मॉगे पूरी करेगा वही मध्यप्रदेश में राज्य करेगा के नारे लगाते हुये 200-250 की संख्या में  संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी व आषा कार्यकर्ता हडताल पर बैठे।

आश्चर्यजनक बात है, कि आज धरना स्थल पर नियमित कर्मचारी कम्प्यूटर ऑपरेटर से निवेदन करते दिखे कि बस 5 मिनट के लिये चलो एक रिपोर्ट अति महत्वपूर्ण है, वरिष्ठ कार्यालय को भेजनी है।

नि:षुल्क पैथोलोजी केन्द्र पर संविदा लेब टेक्नीषियन हडताल पर जाने के कारण एमरजेंसी जॉचो भी प्रभावित रही, जिसका सामना आमजन को उठाना पड रहा है व अप्रषिक्षित स्टॉफ द्वारा कॉलसेंटर पर ड्यूटी कराई जा रही है, जिसके कारण जननी सुरक्षा सही समय पर प्रसूता को नहीं ला पा रही है, जिससे प्रसूता को काफी कठिनाई हो रही है व एच.आई.व्ही.के मरीजो को भी कठिनाई का सामना करना पड रहा है, इसी प्रकार सरदार बल्लभ भाई नि:षुल्क औषधि वितरण योजना पर भी फार्मासिस्ट के हडताल पर जाने से पूरी तरह से ठप होने के आसार है।

 धरने पर प्रमुख रूप से संघ के लगभग 250 कर्मचारी जिसमें जिला अध्यक्ष श्री मुकेष अग्रवाल, जिनेन्द्र जैन, मंजू षर्मा, बंदना षर्मा, बंदना राय, रजनी जाटव, मंजू अग्रवाल, लक्ष्मी तिवारी, उत्तरा राय, धर्मेन्द्र गुप्ता, मोहन गुप्ता, संजय जैन, प्रवीण राठौड़, नरेन्द्र श्रीवास्तव, फजल अहमद, काजी, नौषाद खॉन, बंटी राजे, कीर्तिदास, योगेष दुबे, नीरज षर्मा, मुकेष गुप्ता, बृजेष कुषवाह, सादिक खॉन, अषोक माथुर, सुनीता धाकड़, सी.पी. जैन, दिनेष झा, एवं आषा कार्यकर्ता भी लगातार धरने पर बैठे हुए है।