वैष्णोदेवी हेतु तीर्थ दर्शन यात्रा की तारीख बदली

शिवपुरी-जिले से 269 यात्रियों को लेकर मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत वैष्णोदवी के लिये यात्रा 10 जून 2013 के स्थान पर एक दिन पूर्व 09 जून 2013 को शिवपुरी रेलवे स्टेशन से जायेगी तथा 13 जून 2013 को वापिस आयेगी। इस यात्रा हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 02 जून 2013 है।
शिवपुरेी जिले से जाने वाली यह 9वीं यात्रा है। इसके पूर्व जगन्नाथपुरी, रामेश्वर दो बार, द्वारकापुरी, तिरूपति बालाजी, वैष्णोदेवी, अमृतसर, अजमेर आदि स्थलों की यात्रा शिवपुरी जिले के लगभग तीन हजार यात्री कर चुके है।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के शिवपुरी जिले के लिये नोडल अधिकारी और उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री एच.आर.वर्मा ने बताया कि 60 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग यात्री इस यात्रा का लाभ उठा सकते हैं। उनके साथ उनका जीवनसाथी अथवा 65 साल से अधिक आयु होने पर एक सहयोगी साथ ले जाने की पात्रता यात्रियों को होगी। यात्री अपना आवेदन पत्र अपने निकटवर्ती तहसील, जनपद पंचायत अथवा नगर पालिका अथवा नगर पंचायत कार्यालय में कर सकते हैं। यात्रियों को रेलवे स्टेशन तक अपने व्यय पर आना होगा। यात्रा के समय यात्री अपने दैनिक उपयोग की वस्तुयें, पहनने, ओढऩे बिछाने के कपड़े और जरूरी दवाओं अपने साथ रखें।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!