एसपी के तबादले को रूकवाने सौंपा कांग्रेसियों ने ज्ञापन

शिवपुरी-कै.श्रीमंत माधवराव सिंधिया परमार्थिक न्यास के तत्वाधान में सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर अपर कलेक्टर शिवपुरी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए न्यास ने शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक डॉ.रमन सिंह सिकरवार के हुए स्थानांतरण को अतिशीघ्र रोकने की मांग की है।

न्यास ने कहा कि वर्तमान एसपी श्री सिकरवार के आने से शिवपुरी के अपराधिक माहौल में काफी कमी आई है और सामाजिक तत्वों पर भी पुलिस का शिकंजा कसा है ऐसे में शासन के नियमानुसार शासकी अधिकारी की तीन साल की अवधि पूरी होने तक श्री सिकरवार को शिवपुरी में ही पदस्थ रहने दिया जाए निश्चित रूप से इससे जिले में उनके द्वारा किए जाने वाले प्रयास सराहनीय रहेंगें और आमजन में पुलिस के प्रति रवैया भी बदलता नजर आएगा।

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम सौंपे ज्ञापन में शिवपुरी पुलिस अधीक्षक डॉ.रमन सिंह सिकरवार के स्थानांतरण को रोकने की मांग करते हुए कै.श्रीमंत माधवराव सिंधिया परमार्थिक न्यास के अब्दुल रफीक खान अप्पल, रामकुमार शर्मा, जगमोहन सिंह सेंगर, के.बी.श्रीवास्तव, अब्दुल खलील खान, रामकुमार सिंह यादव, नरेन्द्र जैन भोला, अजय गुप्ता, राकेश जैन आमोल, सफदरबेग मिर्जा, मुकेश राठौर, संजय चतुर्वेदी, बृजेश गुप्ता आदि ने संयुक्त रूप से बताया कि दो माह पूर्व जिले में उत्सव हत्याकाण्ड हुआ जिसके फलस्वरूप जिले में अशांति और अराजकता का ऐसा माहौला निर्मित हुआ कि माधौ महाराज की ऐतिहासिक मूर्ति को भी असामाजिक तत्वों ने नहीं छोड़ा और मूर्ति को उखाड़ दिया।

इसी घटनाक्रम को रोकने हेतु कुछ पुलिस अधिकारी बदले गये जिसमें शिवपुरी में पदस्थ नए एसपी डॉ.रमन सिंह सिकरवार की पोस्टिंग शिवपुरी की जिसके काफी सुखद परिणाम देखने को मिले और कानून व्यवस्था में सुधार आया लेकिन अभी हाल ही में श्री सिकरवार का तबादला कर दिए जाने से न्यास के न्यासियों व आमजनता में रोष है। ऐसे में जिले की शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था तथा अमन चैन के कायम रखने हेतु एसपी डॉ.सिकरवार का स्थानांतरण अतिशीघ्र निरस्त किया जावे।