किसानों को डीवेल्यूएट करने वाले 12 कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के आर्डर

शिवपुरी। कलेक्टर शिवपुरी आर.के.जैन के द्वारा विभिन्न गेहूं उपार्जन केन्द्रों पर निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित बारह कर्मचारियों के विरूद्ध उनके वरिष्ठ जिलाधिकारियों को कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।

कलेक्टर आर.के.जैन के द्वारा गेहूं उर्पाजन केन्द्रों के अचानक निरीक्षण करने पर विपणन संस्था पोहरी में नियुक्त रामवरण पाठक, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था पोहरी में नियुक्त बारेलाल और अनिल लकड़ा, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था भटनावर में नियुक्त कृषि विस्तार विकास अधिकारी-बी.एल.आर.,पंचायत निरीक्षक अशोक भगत, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था रन्नौद में नियुक्त कैलाश नारायण पटवारी, पंचायत निरीक्षक शरणराम बैरागी, गड़ी बरोद उर्पाजन केन्द्र पर नियुक्त बल्लभ सिंह और रामकृष्ण चौधरी, कोटा उर्पाजन केन्द्र पर नियुक्त एस.एल.रावत और सुरेश आर्य तथा सुनारी नरवर में नियुक्त ए.के.शर्मा का अपने कर्तव्य स्थल गेहूं उर्पाजन केन्द्र पर अनुपस्थित पाए जाने पर उनके वरिष्ठ जिलाधिकारियों को कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।