जैन साध्वी पर हमले को लेकर जैन समाज में रोष, कार्यवाही के लिए सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी- बीते 20 मार्च को भिण्ड जिले के मौ में जैन साध्वी के घर में घुसकर गांव के दरिंदों ने लाठियों और सरियों से निर्वस्त्र कर मारपीट का विरोध पूरे प्रदेश हो रहा है। वहीं शिवपुरी में आज जैन समाज के लोगों ने एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा है। जिसमें उल्लेख किया गया है कि जैन समाज के मुनि हमेशा अहिंसा और धर्म की नसीहत देते हैं और समाज को शांति बनाए रखने का संदेश देते हैं। उन्हीं जैन संतों पर असामाजिक तत्वों द्वारा हमले किये जा रहे हैं वह बहुत ही निंदनीय है।

अभी कुछ माह पूर्व जैन मूनि प्रबल सागर महाराज पर भी कुछ लोगों ने चाकुओं से हमला बोला था और अब भिण्ड में जैन साध्वी को निर्वस्त्र कर मारपीट की घटना से पूरा सकल जैन समाज स्तब्ध है और ज्ञापन के माध्यम से पुलिस व प्रशासन से मांग की है कि साध्वी पर हुए हमले में शामिल अपराधियों को पकड़कर उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए तथा सरकार द्वारा जैन संतों की सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मियो की तैनाती की जाए। ज्ञापन देने वालों में शहर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश जैन आमोल, मनोज जैन, प्रमोद जैन, सुरेश, पूरनचंद, सकुन जैन, नीलम जैन, मंजू जैन, शशी जैन, सरोजवाला जैन, सपना जैन, रेणू जैन, चंदा जैन, मिथलेश जैन, गिरजा जैन आदि दिगम्बर जैन समाज के लोग उपस्थित थे।