शिवपुरी- शिक्षकों द्वारा गत दिनों से प्रारंभ किया गया आमरण अनशन पर बैठे शिक्षक नेताओं की हालत खराब होने पर प्रशासन द्वारा उठाकर जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया था। जहां पर उनका उपचार किया गया, शिक्षकों द्वारा किया जाने बाला आमरण अनशन समाप्त कर अब क्रमिक अनशन जारी रखा हुआ है।
शिक्षकों द्वारा अपनी मांगो को लेकर किये जाने बाले अनशन को असवैधानिक करार देते हुए म.प्र. शिक्षक संघ के अध्यक्ष पाटीदार को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि 2 मार्च से वोर्ड की परीक्षायें प्रारंभ हो चुकी है। शिक्षकों के हड़ताल पर रहने के कारण परीक्षा के समय शिक्षकों के अभाव से जूझना पड़ रहा है।
हड़ताल पर गये शिक्षकों में से अधिकांश को बोर्ड की परीक्षाओं में तैनात किया गया है। बोर्ड की परीक्षाओं जैसे अति आवश्यक कार्य को शिक्षकों द्वारा नजरन्दाज करते हुए हड़ताल को क्रमजारी रखा हुआ है। मजबूरन शिक्षा विभाग को गुरूजियों को परीक्षा में तैनात करना पड़ा है जौ असंवैधानिक है।