महिला बाल विकास में रहस्मय आग, महत्वपूर्ण कागजात स्वाहा

शिवपुरी-जिले के पिछोर के स्थानीय महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय में बुधवार की रात आग लग जाने से शासकीय महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर स्वाहा हो गये। जानकारी के अनुसार लगभग 9 से 10 बजे के बीच कार्यालय में आग लगी जिसकी सूचना कार्यालय के पास रहने वाले पडोसियों द्वारा परियोजना अधिकारी रतनसिंह गुण्डिया केा दी गई।

स्थानीय फायर बिग्रेड के माध्यम से आग पर बमुश्किल काबू पाया जा सका। महिला बाल विकास में लगी आग का कारण कर्मचारियों द्वारा शॅार्ट सर्किट होना बताया गया। जिसकी चपेट में कर्मचारियों की नियुक्ति संबंधी लगभग 3 हजार आवेदन पत्र, स्व सहायता समूह संबंधी व्हाउचर, अनुबंध संबंधी दस्तावेज, नियुक्ति संबंधी कागजात एवं चार बेट मशीन आदि पूरी तरह से जलकर स्वाहा हो गई।

बताया गया कि कार्यालय में पदस्थ मुन्नलाल प्रजापति शायं 5:30 बजे कार्यालय का ताला लगाकर गया था। फिर आग कैसे लगी यह पता नहीं चल सका। आमजन की माने तो कार्यालय में लगी आग की चपेट में केवल महत्वपूर्ण कागजात ही क्यों आये जबकि अन्य साधारण दस्तावेज सुरक्षित अलमारियों में रखे पाये गये। जो संदेहास्पद स्थिति की ओर इशारा करते हैं।

महत्वपूर्ण दस्तावेज आग में जल गये : परियोजना अधिकारी

परियोजना अधिकारी रतनसिंह गुण्डिया के अनुसार वे शिवपुरी से रात में वापस लौटे तो उन्हें दूरभाष पर कार्यालय में आग लगी होने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर वे तुरंत कार्यालय पहुंचे और उन्होंने स्थानीय प्रशासन के माध्यम से फायर ब्रिगेड बुलाकर आग पर काबू पाया। आग में कार्यालय में लगे महत्वपूर्ण दस्तावेज व वेटमशीन जलकर नष्ट हो गये।