अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन में आएगी मशहूर टीवी कलाकार आनंदी

शिवपुरी-अप्रैल माह में मध्यदेशीय अग्रवाल समाज शिवपुरी द्वारा अग्रवाल-युवक-युवती परिचय व विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा हैं। यह आयोजन स्थानीय गांधी पार्क मैदान में आयोजित किया जाएगा। इस परिचय सम्मेलन  कलर्स टीवी के मशहूर धारावाहिक बालिका बधू की कलाकार आनंदी अग्रवाल युवक-युवतियों का परिचय कराएंगी साथ ही अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित बेटी बचाओ रैली भी भाग लेंगी।

जानकारी देते हुए अध्यक्ष चौधरी रीतेश जैन व प्रचार मंत्री मनीष बंसल ने बताया कि दिनांक 27, 28 अप्रैल को गांधी पार्क मैदान में अग्रवाल युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। परिचय सम्मेलन के बाद दिनांक 29 अप्रैल को अग्रवाल युवक-युवतियों का विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में बालिका बधू की टीवी कलाकार आनंदी द्वारा अग्रवाल युवक-युवतियों का परिचय कराया जाएगा व शहर के प्रमुख मार्गों से बेटी बचाओ रैली भी निकाली जाएगी जिसमें टीवी कलाकार आनंदी भी शामिल होंगी।

श्री बंसल ने बताया कि इस विवाह सम्मेलन के लिए उत्तर प्रदेश गुरूसरायं के नरेन्द्र संघ संध्या, भोपाल के उमेश संग नीतू, राजस्थान  सुमरानिया के अतुल संग शिल्पी, टीकमगढ के नीतिन संग पूजा के पंजीयन हो चुके हैं तथा समाज द्वारा सम्मेलन के लिए अभी भी पंजीयन किये जा रहे हैं। पंजीयन फार्म मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला शिवपुरी से प्राप्त किये जा सकते हैं और वहीं जमा कराया जा सकते हैं या समाज की बेबसाइड पर से पंजीयन फार्म को डाउनलोड कर सकता है।

इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए समाज के वरिष्ठजन हरिशंकर बैराड वाले, जितेन्द्र जैन गोटू जिला पंचायत अध्यक्ष, चौधरी अजित जैन,केपी गुप्ता, त्रिलोकचंद अग्रवाल बल्लू भैया, सुआलाल किलावनी वाले, श्रेयांश किलावनी वाले, चौधरी आनंद जैन, विमल जैन पत्ते वाले, चंद्रसैन जैन गंज वाले, तीरथ स्वरूप गुप्ता  भिलौडी वाले, नेमी जैन पत्ते वाले, रामशरण अग्रवाल, महेन्द्र गोयल ककरौआ वाले भानू गुप्ता मेहमदपुर वाले, मनोज मित्तल, विजय बंसल आदि समाज बंधुओं ने अपील की है।

समिति का हुआ गठन
इस सम्मेलन को भव्य एवं आकर्षक बनाने के लिए मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला पर विगत दिवस एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक मेंं समाज के बंधुओं ने शिरकत की व सम्मेलन के लिए समितियों का गठन किया गया जिसमें सम्मेलन संयोजक प्रो. बृजबल्लभ अग्रवाल, सह संयोजक हरिओम जैन डहरवारा वाले, स्वागत अध्यक्ष गोविंद शरण गोयल एडवोकेट को बनाया गया है। पत्रिका प्रकाशन दिलीप जैन कैरियर कम्प्यूटर, पंजीयन समिति सुनील गर्ग मामू, सुरेन्द्र जी अकौदा वाले को नियुक्त किया गया है।

वित्त समिति में महेश गोयल भटनावर वाले, विष्णु पिपरघार वाले, सुमत हार्डवेयर, संतोष गुप्ता कार्या वाले, पत्रिका विज्ञापन समिति में राजेश गोयल झिरी वाले, भोजन व्यवस्था समिति में प्रहलाद गुप्ता भटनावर वाले, अशोक गुप्ता बैराड वाले, रामजीलाल जी खरई वाले, प्रदीप मित्तल लोहिया, उत्तम गोयल, विवेक मंगल, विजय बंसल, अजय बंसल, मोहन सेसई वाले, इन्द्रकुमार जैन को नियुक्त किया है। इसीप्रकार जल व्यवस्था समिति में राजेश सिंघल, द्वारका प्रसाद कार्या वाले, निशांत डेयरी वाले, संजय सिंघल, अजय सिंघल को चुना गया है।

सुरक्षा समिति में राकेश गर्ग(टिल्लू भटनावर वाले), ललित मोहन गोयल (सोनू), अनूप गोयल बैराड वाले, अतुल गोयल झिरी वाले, अजय गुप्ता अटारी वाले, राजेश सिंघल मिर्ची वाले, संतोष अग्रवाल खैरोना वाले, मयंक अग्रवाल बसई वाले, श्याम गुप्ता भटनावर वाले, विकास गुप्ता पिपरघार वाले को नियुक्त किया गया है। आवास व्यवस्था में अशोक भटनावर वाले, प्रमोद जैन दीपक लॉज, घनश्याम अग्रवाल डेयरी वाले,सुदर्शन प्रधान, रिंकेश गुप्ता पिपरघार वाले को रखा गया है। किट वितरण में मथरा गुप्ता, वीरेन्द्र गुप्ता, अवधेश गुप्ता, गोविंद गोयल पसारी, गोविंद सिंघल, गोविंद बसंल नीम वाले को नियुक्त किया गया है।