युवा पंचायत में जा रही अतिथि शिक्षकों की बस दुर्घटनाग्रस्त

शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में बीती रात्रि एक असंतुलित ट्रक ने अतिथि शिक्षकों से भरी बस में पीछे से टक्कर दे मारी। जिससे बस में सवार एक दर्जन से अधिक शिक्षक चोटिल हो गए। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम स्वास्थ्य अमले साथ मौके पर जा पहंची और चोटिल शिक्षकों को स्वास्थ्य सेवाएं देने के बाद उन्हें भोपाल के लिए रवान कर दिया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के मुखिया के आह्वान पर बुलाई गई युवा पंचायत में भाग लेने गए अतिथि शिक्षकों को लेकर सबलगढ़-मुरैना से भोपाल की ओर जा रही थी। यह बस देहरदा तिराहे के समीप से गुजर रही थी उसी समय पीछे से आ रहे एक ट्रक के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए अतिथि शिक्षकों से भरी बस में टक्कर मार दी। 

जिससे बस में सवार पंकज शर्मा पुत्र राकेश शर्मा निवासी सबलगढ़, गौरीशंकर पुत्र नंदकिशोर शर्मा वर्ष निवासी सबलगढ़, हेमंत पुत्र अशोक शर्मा निवासी सुजरमा कैलारस, अरविंद पुत्र प्रभुदयाल वर्ष निवासी कोलूआ बैनीपुरा, अभय पुत्र भोगीराम जाटव वर्ष निवासी रामपुरा सबलगढ़, विशाल पुत्र रामचरण जाटव निवासी बैनीपुरा, बृजेश पुत्र राजाराम जाटव वर्ष निवासी गेट रोड सबलगढ़, अनिल पुत्र पातीराम बाल्मीक निवासी नेथरी कैलारस, रामनाथ पुत्र गजाधर उम्र निवासी बैनीपुर, राजेश मौर्य पुत्र नारायणदास निवासी सबलगढ़, निर्मल पुत्र विसमभर शर्मा निवासी सबलगढ़, निर्मल पुत्र करियालाल जाटव निवासी सबलगढ़ घायल हो गए। 

इस हादसे की सूचना मिलने पर कोलारस एसडीएम श्री माथुर, टीआई श्री शर्मा स्वास्थ्य अमले के साथ मौके पर जा पहुंचे और दुर्घटना में घायल शिक्षकों को प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल के लिए रवाना कर दिया।