महाराष्ट्र समाज में हल्दी कुंकू कार्यक्रम की तिथि परिवर्तित

शिवपुरी -शहर के महाराष्ट्र समाज गणेश मंदिर पर 18 जनवरी को मंकर संक्राति उत्सव का आयोजन किया गया है। समाज के पदाधिकारी विलास चांदौरकर व शरद जावड़ेकर ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर 3 बजे से महिलाओं का हल्दी कुंकू कार्यक्रम होगा।

तदौपरांत शाम 6 बजे से तिल गुड का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। महिला मंडल की अध्यक्ष रजनी चांदौरकर, मीना ताई धुवेकर आदि ने सभी सुगाहिन महिलाओं से भाग लेने की अपील की है। उन्होने कहा कि महाराष्ट्रीयन समाज में मकर संक्रांति पर्व का विशेष महत्व रहता है। पूर्व में यह आयोजन बुधवार को रखा था। लेकिन अपरिहार्य कारणों के कारण परिवर्तित कर दिया गया है। समाज के पुरूष व महिलाएं 18 जनवरी को दोनो कार्यक्रम में उत्साह से भाग लें। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!