युवक ने फांसी लगाकर की अपनी जीवनलीला समाप्त

शिवपुरी -जिले के भौंती थाना क्षेत्र के ग्राम दरगवां में बीते 13 और 14 जनवरी की दरमियानी रात एक युवक मुकेश पुत्र रामदास बढ़ई उम्र 17 वर्ष ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब परिजनों को उसका शव घर में लटका हुआ मिला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी।

पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और युवक के शव को अपने कब्जे में ले लिया और मर्ग की कायमी कर जांच शुरू कर दी। वहीं पुलिस का कहना है कि मृतक युवक पिछले कुछ समय से बीमार चल रहा था हो सकता है कि उसने इसी बीमारी के चलते यह कदम उठाया हो। फिलहाल पुलिस अभी जांच में लगी हुई है। जांच के बाद ही आत्महत्या के कारण का पता चल सकता है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!