दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची ग्वालियर दमोह पेसेंजर



शिवपुरी- ग्वालियर से चलकर दमोह जाने वाली पेसेंजर कल दोपहर उस समय दुर्घटना का शिकार होते-होते बच गई जब वह पाडरखेड़ा रेलवे स्टेशन पर पहुंचने ही वाली थी तभी टे्रन के ड्रायवर ने रेलवे टे्रक पर बड़े-बड़े पत्थर रखे देखे जिससे ड्रायवर ने ट्रेन के इमरजेंसी बे्रक लगाकर टे्रन को रोक लिया।


जिससे टे्रन दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। इसके बाद ड्रायवर ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी। बाद में टे्रक से पत्थरों को हटाया गया। और टे्रन 20 मिनिट तक वहीं खड़ी रही। और पुलिस सहित रेलवे अधिकारियों को सूचना दी गई। कुछ देर बाद पुलिस भी वहां पहुंच गई और रेलवे में कनिष्ठ अभियंता पद पर पदस्थ हरीशचंद पुत्र सुखारीप्रसाद अहिरवार ने गोपालपुर थाने में अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रेल अधिनियम 2003 की धारा 150 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।