पिछोर में कौशल शर्मा का स्कूल जमींदोज

शिवपुरी। शासन द्वारा चलाई जा रही अतिक्रमण हटाने की मुहिम के चलते आज नगर पिछोर में वर्षो से जमे अतिक्रमण को हटाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुविभागीय अधिकारी उमेश शुक्ला, तहसीलदार एस.के.राय  एवं एसडीओपी राकेश शर्मा मय दल वल की मौजूदगी में आज सुवह लगभग 10 बजे  कृषि उपज मण्डी कार्यालय के पीछे शासकीय जमीन पर बर्षो से जमे अबैध अतिक्रमण ठाकुर धीरजसिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जिसके संचालक कौशल शर्मा थे को कुछ आवासीय मकानों सहित तहस नहस कर डाला।

जानकारी मुताबिक अतिक्रमणकारियों को मण्डी कार्यालय द्वारा अतिक्रमण हटाने के संबंध नोटिस दिये गये व क्षेत्रीय विधायक केपीङ्क्षसह द्वारा भी विधानसभा में स्थानीय प्रशासन द्वारा अतिक्रमण न हाटाये जाने के संबध में प्रश्र उठाया गया था। अतिक्रमण के संबंध में संचालक कौशल किशोर शर्मा द्वारा कोर्ट से अतिक्रमण को न हटाने वावत स्टे आर्डर भी कराया था लेकिन दिनंाक 05.10.12 को स्टे ऑर्डर ब्रेकिट कर दिया गया और आज स्थानीय प्रशासन द्वारा अतिक्रमण को हटा दिया गया  वहीं दूसरी ओर बने कुछ बाल्मीक के मकानों को तोड़ा गया जिससे वे वेघर हो गये । जिस भूमि पर अतिक्रण था वह भूमि कृषि उपज मण्डी समिति की बताई जा रही है।

इन स्थानों पर भी है स्थाई अतिक्रमण


नगर पिछोर के वार्ड क्रमांक 3 उपजेल के पीछे बने अधिकांश आवासीय मकान शासकीय भूमि पर अबैध कब्जा कर बनाये गये है इस स्थान पर भू माफियों का कब्जा बना हुआ है जो शासकीय भूमि को घेर कर उसे लाखों रूपये में बेच रहे है। 

यदि स्कूल अतिक्रमण में था तो मान्यता क्यों दी


ठाकुर धीरज सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संचालक कौशल शर्मा ने अनुविभागीय अधिकारी उमेश शुक्ला पर आरोप लगाते हुऐ कहा कि मेरे द्वारा एसडीएम शुक्ला की अबैध रेत उत्खनन माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही न करने के संबंध में कई वार उच्च स्तर पर शिकायत कर चुका हॅू जिस पर प्रतिशोध में आकर आज मेरे विद्यालय  की इमारत को धरशायी कर दिया जबकि अप्रैल माह में माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र.भोपाल को अनुविभागीय अधिकारी पिछोर द्वारा इसी भवन पर मान्यता की अनुशंसा की गई थी। यदि उक्त शाला की इमारत अतिक्रमण में थी तो अनुविभागीय अधिकारी द्वारा मान्यता की अनुशंसा कैसे कर दी।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!