शिवपुरी। देहात थाना क्षेत्र के पीएचक्यू लाईन में कल रात्रि एक
युवक चोरी के नियत से घर में घुस गया। लेकिन मकान मालिक की नींद खुल जाने
के कारण वह किसी घटना को अंजाम नहीं दे सका। भागते हुए मकान मालिक ने घर
में घुसे उस युवक को पहचान लिया और उसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी।
पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात्रि पीएचक्यू लाईन में रहने वाली पत्तीबाई पत्नि रतन सिंह जाटव उम्र 28 साल अपने पति के साथ घर पर सो रही थी। तभी पड़ौस में रहने वाला बाबूलाल बाथम उनके घर में मौके का फायदा उठाकर घुस आया। जब घर में किसी के होने की आहट सुनाई दी तो पत्तीबाई की नींद खुल गई और वह बाहर आ गई। यह देख बाबूलाल घबरा गया और वहां से भागने लगा। तभी पत्तीबाई ने बाबूलाल को पहचान लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात्रि पीएचक्यू लाईन में रहने वाली पत्तीबाई पत्नि रतन सिंह जाटव उम्र 28 साल अपने पति के साथ घर पर सो रही थी। तभी पड़ौस में रहने वाला बाबूलाल बाथम उनके घर में मौके का फायदा उठाकर घुस आया। जब घर में किसी के होने की आहट सुनाई दी तो पत्तीबाई की नींद खुल गई और वह बाहर आ गई। यह देख बाबूलाल घबरा गया और वहां से भागने लगा। तभी पत्तीबाई ने बाबूलाल को पहचान लिया।