शिवपुरी। मायापुर थाना क्षेत्र में बीते 27 सितम्बर को पत्नि की
तेरहवीं कर रहे एक वृद्ध के घर गांव के ही तीन भाईयों ने मिलकर घर में रखे
सोने चांदी के जेबर, नगदी सहित 35 हजार रूपये के माल पर हाथ साफ कर दिया
और वे वहां से भाग निकले। उसके बाद पीडि़त वृद्ध ने शिवपुरी में पुलिस
अधीक्षक आरपी सिंह को एक आवेदन दिया। जिस पर से कोतवाली पुलिस ने जीरो पर
कायमी कर मायापुर थाने भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम चकालोहचा का रहने वाले भगवान सिंह पुत्र भरत ङ्क्षसह यादव की पत्नि का स्वर्गवास सितम्बर माह में हो गया था। जिसकी तेरहवीं का कार्यक्रम 27 सितम्बर को रखा गया था। दोपहर करीब डेढ़ बजे जब तेरहवीं का कार्यक्रम चल रहा था। उसी समय गांव के पप्पू यादव, जगतसिंह यादव, रीजन सिंह यादव पुत्रगण रामचरण यादव निवासी चकालोहचा भगवान सिंह के घर में घुस आए और उसके घर में रखे सोने चांदी के जेबर, 10 हजार रूपये नगदी, घी और पीतल के बर्तन, कीमती 35 हजार वहां से लेकर भागे।
तभी भगवान सिंह ने उन्हें भागते हुए देख लिया। उसके बाद वह थाने पहुंचे। थाने पर कोई सुनवाई न होने के बाद वह शिवपुरी में एसपी आरपी सिंह से मिला और उन्हें एक आवेदन दिया। आवेदन को एसपी ने गंभीरता से लिया और उस आवेदन पर कोतवाली पुलिस को तुरंत एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम चकालोहचा का रहने वाले भगवान सिंह पुत्र भरत ङ्क्षसह यादव की पत्नि का स्वर्गवास सितम्बर माह में हो गया था। जिसकी तेरहवीं का कार्यक्रम 27 सितम्बर को रखा गया था। दोपहर करीब डेढ़ बजे जब तेरहवीं का कार्यक्रम चल रहा था। उसी समय गांव के पप्पू यादव, जगतसिंह यादव, रीजन सिंह यादव पुत्रगण रामचरण यादव निवासी चकालोहचा भगवान सिंह के घर में घुस आए और उसके घर में रखे सोने चांदी के जेबर, 10 हजार रूपये नगदी, घी और पीतल के बर्तन, कीमती 35 हजार वहां से लेकर भागे।
तभी भगवान सिंह ने उन्हें भागते हुए देख लिया। उसके बाद वह थाने पहुंचे। थाने पर कोई सुनवाई न होने के बाद वह शिवपुरी में एसपी आरपी सिंह से मिला और उन्हें एक आवेदन दिया। आवेदन को एसपी ने गंभीरता से लिया और उस आवेदन पर कोतवाली पुलिस को तुरंत एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया।