शिवपुरी-जिले के पिछोर थाना क्षेत्र में बीते 19 अक्टूबर को मंदिर दर्शन के गई खनियांधाना सीएमओ की पत्नि के गले से अज्ञात दो बदमाश मंगलसूत्र लेकर भाग निकले। घटना के समय महिला के पति किसी काम से बाहर गए हुए थे। कल पति के लौटने पर पीडि़त महिला ने पिछोर थाने में अज्ञात दो बदमाशों के खिलाफ मामला कराया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खनियांधाना सीएमओ नरेन्द्र पाठक की पत्नि सुधा पाठक अपने परिवार के साथ पिछोर में स्थित माता के मंदिर पर दर्शन के लिए घर से निकली थी तभी रास्ते में दो लड़के उनके साथ-साथ चलने लगे और मंदिर के पास पहुंंचते ही भीड़ अधिक हो गई। इसका फायदा उठाकर साथ चल रहे दोनों युवक वहां से गायब हो गए।
जब श्रीमति पाठक ने अपने गले में पहना मंगलसूत्र गायब देखा तो वह घबरा गई और साथ चल रहे युवक भी वहां से गायब थे। इसके बाद श्रीमती पाठक ने उन दोनों युवकों की बहुत खोज की। लेकिन उनका कोई भी सुराग नहीं लगा। कल जब उनके पति नरेन्द्र पाठक बाहर से लौटकर आए तो उन्होंने अपनी पत्नि को साथ लेकर पिछोर थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई।