प्रेरक के पद पर भर्ती की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर को


शिवपुरी- शिवपुरी जिला प्रोढ़ शिक्षा अधिकारी आसिफ अफगानी बताया कि जिले में जिला प्रौढ़ शिक्षा कार्यालय अंतर्गत साक्षर भारत योजना में पंचायत स्तर पर स्वीकृत प्रति पंचायत प्रेरक के दो पद स्वीकृत हैं। पहले पद पर महिला की नियुक्ति अनिवार्य है, यदि महिला अनारक्षित वर्ग से है तो दूसरे पद पर आरक्षित वर्ग से पुरूष/महिला (अ.जा./अ. ज. जा./ अल्पसंख्यक) की संविदा नियुक्ति की जाएगी।



यदि पहला पद आरक्षित वर्ग से है तो द्वितीय पद पर अनारक्षित वर्ग से पुरूष/ महिला की संविदा नियुक्ति की जाएगी। सपंचायत स्तर पर प्रेरकों की पद पूर्ति के संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा भर्ती के निर्देश जारी किये गये हैं। आसिफ अफगानी ने बताया है कि जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में पंचायत स्तर पर प्रेरक की नियुक्ति हेतु आवेदन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के कार्यालय में 22 अक्टूबर 2012 को सायं 5 बजे तक प्राप्त किये जाएंगे। निर्धारित समय सीमा के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जा सकेगा। प्रेरक पद हेतु शैक्षणिक योग्यता हायर सेकण्डरी परीक्षा उत्तीण होना चाहिए, आयु 01. 07. 2012 को 22 से 45 वर्ष के बीच हो, प्रेरक के पद पर आवेदन कर सकेंगे। प्रेरक पद पर स्थानीय, साक्षरता संचालित योजनाओं में कार्य अनुभव तथा कम्प्यूटर संचालन का ज्ञान हो, ऐसे उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रेरक के पद पर 2 हजार रू. प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा।