जिला कांग्रेस ने बैठक कर बनाई रणनीति



शिवपुरी -केन्द्रीय उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया मप्र किक्रेट एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद प्रथम बार अपने संसदीय क्षेत्र शिवपुरी जिले में आगमन पर उनका भव्य स्वागत और अभिनंदन किया जायेगा।


इस अवसर पर श्रीमंत सिंधिया अंचल को कई विकास की सौगात देंगे। केन्द्रीय मंत्री के तीन दिवसीय दौरा कार्यक्रम को लेकर 26 तारीख को जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामसिंह यादव की अध्यक्षता में जिला कांग्रेस की बैठक हुई। बैठक में तय किया गया कि श्रीमंत का 1 नवम्बर को पोहरी विधानसभा एवं शिवपुरी विधानसभा के दौरा कार्यक्रम की पृथक-पृथक जिम्मेदारी निहित की गई, वहीं 2 नवम्बर के कोलारस विधानसभा के कार्यक्रमों की जिम्मेदारी क्षेत्रीय कांग्रेसजनों को सौंपी गई तथा 3 नवम्बर को पिछोर विधानसभा में श्रीमंत सिंधिया का दौरा होगा। जहां श्रीमंत क्षेत्र को शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और सिंचाई की सौगात देंगे, वहीं कांगे्रसजन और आमजनता द्वारा उनका अभिनंदन किया जायेगा। 

जिला कांग्रेस की इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस द्वारा नवनियुक्त शहर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश जैन आमोल, जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष रमेश जैन एवं जिला कांग्रेस में 33 प्रतिशत महिला आरक्षण के तहत नवीन महिला पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। जिसमें जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष ग्यारसो बाई शर्मा, हसीना बेगम, रामकली जाटव तथा महामंत्री श्रीमंत ज्योति सेन पार्षद पिछोर, श्रीमती राधा ओझा शिवपुरी, सचिव आशा वर्मा शिवपुरी, श्रीमती सीता लोधी गजौरा पिछोर, श्रीमती यशोदा शर्मा पार्षद शिवपुरी सहित महिला पदाधिकारी बैठक में उपस्थित हुईं। जिन्हें जिला कांग्रेस द्वारा शपथ ग्रहण कराई गई।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!