ग्यारह वर्ष पुराना फरार हत्या का आरोपी पुलिस ने दबोचा

शिवपुरी। पिछोर पुलिस ने कई दिनों से फरार हत्या के आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया। जानकारी के अनुसार आज से लगभग ग्यारह वर्ष पूर्व पिछोर थानांतर्गत ग्राम सेमरी में शिवचरण चौहान नामक व्यक्ति की हत्या धारदार हथियारों द्वारा मारपीट कर की गई थी।

जिसके आरोपी हरिचरण पुत्र जानकी जाटव एवं सुनील पुत्र हरिचरण जाटव फरार थे। जिन पर अपराध क्रमांक 142/02 धारा 302,34 ताहि का प्रकरण कायम था। विवेचना उपरांत बाद न्यायालय में चालान पेश किया गया था। आरोपी सुनील जाटव निवासी सेमरी हाल चोपटिया करारखेडा जो सन 2002 से फरार था जिसका प्र.क्रं. 813/02 धारा 302,34 ताहि में स्थाई बारंट माननीय न्यायालय द्वारा जारी किया गया था। 
 
ग्यारह वर्ष पुराना फरार आरोपी सुनील को पुलिस थानाप्रभारी रामवीरसिंह भदौरिया के नेतृत्व में आर.महेन्द सक्सैना,प्रतिपालसिंह, वृजेश दुबे, द्वारा ग्राम अतरखेडा मजरा चोपटया से धर दबोचा एवं न्यायालय में पेश किया गया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!