सड़कों पर उतरे शिवपुरी के अध्यापक, कहा भेदभाव नहीं चलेगा


शिवपुरी: लम्बे समय से अपने अधिकारों की लडाई लड़ रहे अध्यापक संविदा शिक्षक एवं गुरूजी, अतिथी शिक्षकों ने संयुक्त मोर्चे के प्रांतीय आव्हान पर शिवपुरी जिले के आठों विकास खण्ड से लगभग 1500 की संख्या में डीईओ ऑफिस के सामने एकत्रित होकर धरना दिया व शहर के मुख्य मार्गों से रैली निकालकर एस.डी.एम. को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। तथा धरना स्थल पर कर्मचारी कांग्रेस तथा पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह रघुवंशी ने अध्यापकों की मांगों का समर्थन करते हुये पैदल रैली में शामिल हुये।

संयुक्त मोर्चे की ओर से राजकुमार सरैया, स्नेह रघुवंशी, धर्मेन्द्र रघुवंशी, धर्मेन्द्र जैन, नीरज सरैया, गोविन्द अवस्थी ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रदेश व्यापी आन्दोलन के द्वितीय चरण में शिवपुरी के आठों विकास खण्डों से अध्यापक, संविदा शिक्षक, गुरूजी एवं अतिथी शिक्षक लगभग 1500 की संख्या में डीईओ ऑफिस के सामने धरना स्थल पर एकत्रित हुये जहां शिवपुरी जिले में लंबित पडी अध्यापकों की पदोन्नति को लेकर अध्यापकों द्वारा भारी विरोध प्रकट किया गया तथा पदोन्नति में अन्तिरिम सूची, रिक्त पदों की सूची शाला वार पोर्टल पर डालने की मांग भी ज्ञापन में शामिल की गई।

समान कार्य समान वेतन तथा शिक्षा विभाग में संविलियन सहित अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर शहर में राजेश्वरी रोड़, गुरूद्वारा चौक, हनुमान चौराहा, अस्पताल चौराहा, होते हुये कलेक्टोरेट पंहुचे जहां उन्होंने जिलाधीश की तरफ से ज्ञापन लेने आये एस.डी.एम. आर.के. जाटव को अपने प्रदेश स्तरीय एवं जिला स्तरीय मांगों को लेकर पृथक-पृथक ज्ञापन सौंपे तथा धरना स्थल पर तहसीलदार आर.ए. प्रजापति को भी अपनी मांगों के संबंध में माननीय मु यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे हैं।

अध्यापकों के इस आन्दोलन को कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर शर्मा एवं राजेन्द्र पिपलौदा ने भी धरना स्थल पर पहॅचकर समर्थन दिया तथा रैली में शामिल हुये। ज्ञापन सौंपने वालों में परवेज खान, दिनकर नीखरा, नारायण सिंह कोली, मनमोहन जाटव, सुरेन्द्र सिंह लोधी, तनूजा गर्ग, गीता अहिरवार, अनसुईया शर्मा, मैथिली पाठक, रेखा रघुवंशी, ममता तिवारी, ज्योति वर्मा, ज्योति शर्मा, सुमन रघुवंशी, मनीष वैरागी, पंचम सिंह राजपूत, सुशील शर्मा, राकेश फौजदार, राजकुमार रघुवंशी, फतेह सिंह गुर्जर, भूपेन्द्र रघुवंशी, राजेन्द्र सिंह चाहर, बृजेन्द्र वैश्य, अविनाश शर्मा, अरविन्द्र सरैया, पुनीत चौहान, आदि अनेक अध्यापकों ने विरोध प्रकट कर ज्ञापन सौंपा।