शिवपुरी। नवयुवाओं की समाजसेवी संस्था लियो क्लब शिवपुरी द्वारा
आज स्थानीय निराश्रित सेवा भवन मंगलम में पहुंचकर वृद्घजनों को दैनिक उपयोग
की सामग्री की किट का वितरण किया। इस किट में तेल, साबुन, कंघा, तौलिया
आदि सहित अन्य जरूरत का सामान था।
इस दौरान लियो क्लब के अध्यक्ष गगन अरोरा, सचिव हेमंत ओझा, अतुल शर्मा, कपिल छर्च, रिंकेश अग्रवाल, कपिल जैन, अखिल बंसल, राधे गुप्ता, निष्चल गुप्ता, उमेश व्यास, भास्कर बिंदल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। लियो क्लब द्वारा आगामी 7 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।
इस दौरान लियो क्लब के अध्यक्ष गगन अरोरा, सचिव हेमंत ओझा, अतुल शर्मा, कपिल छर्च, रिंकेश अग्रवाल, कपिल जैन, अखिल बंसल, राधे गुप्ता, निष्चल गुप्ता, उमेश व्यास, भास्कर बिंदल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। लियो क्लब द्वारा आगामी 7 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।