लायन्स व लायनेस साउथ के सेवा सप्ताह में बच्चों ने उकेरे चित्र

शिवपुरी। बीते 2 अक्टूबर गांधी जयंती से 8 अक्टूबर तक प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जनसेवा व समाजसेवा का बीड़ा लायन्स क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ ने उठाया है। लायन्स क्लब साउथ के अध्यक्ष पी.डी.सिंघल व सचिव राजेन्द्र शिवहरे व लायनेस अध्यक्षा श्रीमती राज बिन्दल व सचिव वीणा जैन के तत्वाधान में आयोजित इन सेवा गतिविधियों की शुरूआत 2 अक्टूबर गांधी जयंती को विश्व शांति रैली निकालकर की गई, जो सनराईज होटल से शुरू होकर गांधी पार्क स्थित गांधी स्मृति परिसर पर संपन्न हुई।

यहां वक्ताओं द्वारा गांधी जी को याद करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। इसी दिन दोपहर के समय कल्याणी धर्मशाला में भर्ती कुपोषितों को खिलौने व फल वितरण कर जनसेवा का कार्य किया गया। इस सेवा के संयोजक बृजेश/कविता गोयल, मयंक/प्रियंका भार्गव, सुनील/नीलम बीसानी, पारस/शोभा जैन, सुनील/वर्षा जैन, हरिशंकर/आशा अग्रवाल रहे।

वहीं सेवा गतिविधि के द्वितीय चरण में शा.प्राथमिक विद्यालय में डॉ.राजपूत के सानिध्य में दंत परीक्षण शिविर का आयोजन शा.विद्यालय शंकर कॉलेनी में किया गया। यहां डॉ.राजपूत ने ना केवल बच्चों का दंत परीक्षण किया वरन उन्हें दांतों को सुरक्षित व रख-रखाव संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां भी प्रदान की। इस कार्यक्रम के संयोजक महेश/कविता गुप्ता, रवि/मीरा गोयल, विनय/ऋचा गुप्ता, प्रवीण/नीलू जैन, अशोक/स्नेहलता अग्रवाल, आलोक बिन्दल रहे। तृतीय चरण में लायन्स व लायनेस क्लब साउथ द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए स्थानीय गीता पब्लिक स्कूल में पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि एवं निर्णायक की भूमिका के रूप में जिला पंचातय सीईओ संदीप माकिन व श्री रायजादा जी रहे। जिन्होंने बच्चों द्वारा उकेरे गए चित्रों का अवलोकन कर बच्चों की प्रतिभा की प्रशंसा की। निर्णायक दल में इसमें 30 बच्चों ने भाग लेकर राष्ट्र व विश्व शांति पर आधारित चित्रों को उकेरा जो सभी के आकर्षण का केन्द्र बने। इस कार्यक्रम में विजयी प्रतिभागियों को संस्था द्वारा मोमेन्ट प्रदान कर प्रथम एवं द्वितीय पुरूस्कार प्रदान किए वहीं अन्य बच्चों को सांत्वना पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया गया।

कार्यक्रम के संयोजक महिपाल/नीलम अरोरा, पवन/आरती शर्मा, लोकेश/भावना जैन, हिमांशु/अर्चना भार्गव, जितेन्द्र/कोमल राणा रहे। संस्था के अगले चरण में आज 5 अक्टूबर को यातायात नियमों से अवगत कराने हेतु सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन वीर सावरकर पार्क के सामने किया गया है। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह व विशिष्ट अतिथि यातायात प्रभारी कविन्द्र सिंह चौहान मौजूद रहेंगे।