लो BJP लीडर की बाइक हो गई चोरी

शिवपुरी। आए दिन शहर में होने वाली बाईक चोरी की घटनाओं में अब चोरों की नजर भाजपा नेताओं पर पड़ गई जान पड़ती है। अभी कुछ दिनों पूर्व जहां भाजपा नेता यशवंत जैन की बाईक चोरी हो गई थी कि अब भाजपा नगर अध्यक्ष ओमी जैन की बाईक को चोरों ने निशाना बनाया है। दोनों ही मामले में पुलिस में पंजीबद्ध है। पुलिस ने मामले की विवेचना कर चोर व चोरी गई बाईक का पता लगाने में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार भाजपा नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश जैन की मोटरसाईकिल उस समय चोरी हो गई जब वह आर्य समाज रोड पर मध्य भारत ग्रामीण बैंक के पिछवाड़े स्थित अपने बड़े भाई सूरज जैन के यहां गए थे। जब वह लौटकर आए तो उनकी मोटरसाईकिल गायब थी। 
 
श्री जैन ने बताया है कि आधा घंटे बाद रात्रि 8 बजे जब वह लौटे तो उनकी मोटरसाईकिल कोई अज्ञात चोर उड़ा ले गया था। श्री जैन ने बताया कि उनकी मोटरसाईकिल का नंबर एमपी 33 एमडी 9700 है। अपाचे मोटरसाईकिल उनके भाई सूरज जैन के नाम आरटीओ में दर्ज है। चोरी की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई। श्री जैन ने चोर का सुराग देने वाले को उचित ईनाम की घोषणा की है। वहीं पुलिस भी अपने स्तर से चोरी के इस मामले में जुट गई है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!