अंतिम व्यक्ति तक शिवराज सरकार का लाभ मिले: पिरौनिया

शिवपुरी। म.प्र. में सुशासन और रामराज्य स्थापित है उसके पीछे मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह के अथक प्रयास और लाभकारी योजनाओं का कारण है हमारा प्रयास है कि अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ मिले। उक्त बात म.प्र. राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य घनश्याम पिरौनिया ने करैरा के ग्राम टीला में एक सभा को संबोधित करते हुए कहीं।

कार्यक्रम का प्रारंभ पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस सभा का संचालन सुरेन्द्र दुबे मंडल महामंत्री ने किया तथा आभार प्रदर्शन मुकेश राय द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुभाष जाटव ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर ग्राम के दो व्यक्तियों को राज्य मंत्री अनुसंसा पर आदिम जाति कल्याण विभाग के डीओ आईयू खान द्वारा राहत राशि स्वीकृत की गई। इस कार्यक्रम में नीरज खटीक, खिलाड़ी राय, टीआई जनवेद सिंह, ज्योति जाटव, आकाश नरवारे, प्रमोद जाटव सहित दो सैकड़ा से अधिक ग्रामवासी उपस्थित थे।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!