नगर परिषद खनियांधाना में उजागर हुआ मल-मूत्र घोटाला

शिवपुरी- प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं जिला योजना समिति में विधायक प्रतिनिधि संजय शर्मा ने आरोप लगाया है कि नगर परिषद खनियांधाना में अध्यक्ष एवं सीएमओ की जुगलबंदी ने नगर परिषद को लाखों रूपये की आॢथक क्षति पहुंचाई है। जिसमें भ्रष्टाचार किया गया है मल-मूत्र की सफाई का काम करने वाली संस्था ने।

श्री शर्मा का आरोपी है कि एक सेक्सन मशीन (मैला टेंकर) जिसे अभी हाल हीं में नगर परिषद खनियांधाना द्वारा क्रय किया गया है। जिसकी अनुमानित लागत 150000 रूपये है। किंतु नगर परिषद खनियांधाना के कर्ताधर्ताओं द्वारा 463000 रूपये का भुगतान कर लाखों रूपये का भ्रष्टाचार किया है। यूरिनल टव (मूत्रालय) पुरूष जिसका वजन 80-90 किलो के लगभग है। 
 
प्रतिनग अनुमानित लागत 7000 रूपये है। जिसका भुगतान प्रतिनग 22600 रूपये किया गया है एवं महिला मूत्रालय की अनुमानित लागत 7500 रूपये प्रतिनग है। भुगतान प्रतिनग 24400 रूपये किया गया है। कचडा गाडी (साईकिल रिक्शा) जिसकी अनुमानित लागत 6000 रूपये प्रतिनग है, लेकिन नगर परिषद खनियांधाना द्वारा 18900 रूपये प्रतिनग के हिसाब से भुगतान किया गया है।

मध्यप्रदेश में खनिज घोटाला गेहूं खरीदी घोटाला डम्फर घोटाला जैसे अनेक घोटाले हुए पर मल-मूत्र के नाम पर जो घोटाला किया गया है वह शर्मसार करने वाला एवं नगर परिषद को आर्थिक क्षति पहुंचाने वाला है।