अवैध पिस्तौल का डीलर गिरफ्तार

शिवपुरी। देहात थाना पुलिस ने भिण्ड से कट्टे लाकर शिवपुरी में बेचने वाले दो स्थानीय बदमाशों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है। दोनों बदमाश अरविंद सिंह उर्फ रिंकू पुत्र ब्रजेन्द्र सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी महाराणा प्रताप कॉलोनी शिवपुरी और मुकेश पुत्र रमेश सेन निवासी शकलपुर थाना बैराड हाल निवासी काली माता मंदिर के पास फतेहपुर से कुल छह कट्टे बरामद किए गए हैं। दोनों आरोपियों को 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।

पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित सिंह व देहात थाना प्रभारी गुलबाग सिंह के अनुसार काफी दिनों से यह जानकारी आ रही थी कि शिवपुरी के कुछ स्थानीय बदमाश भिण्ड से कट्टे लाकर इलाके में सप्लाई करते हैं। इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और मुखबिरों ने पुलिस को दो बदमाशों के बारे में जानकारी दी कि उनकी गतिविधियां संदिग्ध हैं। कल पुलिस ने एक अंग्रेजी दुकान के पास बदमाशों को पकड़कर जब उनकी तलाशी ली तो उनमें से प्रत्येक के पास पांच कट्टे बरामद हुए। गिरफ्तार बदमाशों अरविंद सिंह और मुकेश सेन ने बताया कि भिण्ड के एक गांव से कट्टे लेकर शिवपुरी में बेचते थे और भारी मुनाफा कमाते थे। उक्त बदमाशों ने भिण्ड के उस बदमाश का नाम भी बताया जिससे वे कट्टे खरीदते थे। पुलिस बल उक्त बदमाश की गिरफ्तारी के लिए भिण्ड रवाना हो गया है। उक्त कार्यवाही में सउनि जंगबहादुर सिंह तोमर, अरूण कुमार, आर. संतोष सिंह भदौरिया, आरक्षक संजय सिंह तोमर, आरक्षक सत्यवीर जादौन, आर. जितेन्द्र करारे, आरक्षक उदय सिंह तोमर, आरक्षक राजेन्द्र शर्मा, प्रवीण सेतिया की सराहनीय भूमिका रही है।