शिवपुरी। शहर के मध्य स्थित इन्दिरा नगर क्षेत्र में समाजसेवी
संस्था सत्यम समग्र विकास समिति शिवपुरी द्वारा इंदिरा नगर में भगवान
श्रीगणेश की स्थापना की गई। यहां स्थानीय इंदिरा नगर निवासीगणों व
छोटे-छोटे बच्चों का श्रीगणेश प्रेम देखते ही बन रहा है। यहां प्रतिदिन
इंदिरा नगर में भगवान श्रीगणेश की आरती के समय जहां मोहल्लेवासी एकत्रित हो
जाते है तो वहीं कुछ पल बाद ही प्रतिदिन भगवान श्रीगणेश, शिव-पार्वती व
अन्य आराध्य देवों की आकर्षक झांकियों छोटे-छोटे बच्चों द्वारा लगाई जाती
है जो सभी के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है।
सत्यम समग्र विकास समिति के इंदिरा नगर निवासी वरिष्ठ समाजसेवी आलोक सिं चौहान का कहना है कि श्रीगणेश महोत्सव में बच्चों का उत्साह देखते ही बनता है इन बच्चों में ईश्वर के प्रति जो श्रद्धा भाव होते है उसी के अनुरूप यहां श्रीगणेश आरती के समय आकर्षक झांकी लगाई जाती है प्रतिदिन बच्चों अलग-अलग भगवानों की आकर्षक झांकिया लगाकर सभी को अपनी ओर आकर्षित करते है। इस दौरान वार्डवासी एडवोकेट सतयेन्द्र व श्रीगणेश समारोह में पुजारी के रूप में ईश्वरीय अराधना कर रहे।
पं.महेश दत्त तिवारी ने बताया कि समग्र विकास समिति के तत्वाधान में आयोजित श्रीगणेश महोत्सव का उत्साह देखते ही बनता है यहां सभी नगरवासियों से आग्रह है कि वह प्रतिदिन आरती में भाग लेें और लगने वाली झांकी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करें। इस समारोह में मुख्य रूप से राजू तिवारी, अमन, बिट्टू, निखिल, भूरा, बॉबी, रीतेश, हेमंत शर्मा, पदम् जैन काका, चन्द्रेश चतुर्वेदी, संजय चतुर्वेदी, पंकज अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, राजू पुजारी, किशन खण्डेलवाल आदि सहित श्रीगणेश समारोह के लिए विशेष सहयोग देने वालों में सहगल टैंट हाउस के संचालक कपिल सहगल की ओर से टैंट व बिजली व्यवस्था एवं आकर्षक विद्युत सजाटव के लिए माटू लाईट वालों का सराहनीय सहयोग नगरवासियों को मिला। जिनके अथक परिश्रम से यहां आकर्षक पाण्डाल एवं बिजली की व्यवस्था भी आकर्षण का केन्द्र है।
गणपति के दरबार में पंहुचे विधायक एवं नपाध्यक्ष

इस महाआरती में सभी श्रृद्धालुओं ने अपने हाथों में दीपक लेकर आरती की और अपने जीवन में खुशहाली की कामना गणपति बप्पा से की। इस महाआरती में शिवपुरी विधायक माखनलाल राठौर, नगर पालिका अध्यक्ष रिशिका अनुराग अष्ठाना, भाजपा के पूर्व नगर मण्डल अध्यक्ष अनुराग बहादुर अष्ठाना, भरत अग्रवाल, आलोक अष्ठाना, सतीश श्रीवास्तव, संजय अष्ठाना, विकास शर्मा, प्रभात मिश्रा, ऋषभ श्रीवास्तव, रोहित मंगल, मथुरा प्रजापति, मदन देशवारी, रघुवीर कुशवाह, नरेन्द्र सिंघल, राकेश जैन हौजरी वाले, धीरेन्द्र सिंह चौहान, राकेश कुशवाह, जुगनू मित्तल, तुलसीदास जाटव, कालीचरण सोनी, श्याम परिहार, राजेन्द्र प्रजापति, दीपक धाकड आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।