ओशो ध्यान साधना शिविर 14 से शिवपुरी में

शिवपुरी-प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ओशो मित्र मण्डल द्वारा आगामी 14 सितम्बर से 16 सितम्बर 2012 तक तीन दिवसीय ओशो ध्यान साधना शिविर थानीय होटल शुभम पैलेस खिन्नी नाका में आयोजित किया गया है। ओशो ध्यान साधना शिविर का उद्घाटन 13 सितम्बर को सायंकाल 6 बजे होगा। प्रख्यात ध्यान साधिका, ओशो आश्रम उत्तराखण्ड ऋषिकेश की मांॅ ध्यान तन्मया के संचालन में 14 सितम्बर को प्रात: 6 बजे से सक्रिय ध्यान, प्रात: 10 बजे से लगातार रात्रि तक विभिन्न ध्यान प्रयोग ओशो प्रेमियों को कराए जाऐंगे साथ ही ओशो के प्रवचन सी.डी. व व्ही.सी.डी. के माध्यम से भी होंगे।


तत्पश्चात 15 सितम्बर को प्रात: 6 बजे सक्रिय ध्यान, प्रात: 10 बजे से अग्रवाल धर्मशाला से ओशो प्रेमी नाचते हुए ध्यान में लीन होकर नगर कीर्तन करते हुए माधवचौक चौराहा होते हुए गांधी चौक, सदर बाजार, टेकरी होते हुए धर्मशाला रोड होते हुए अग्रवाल धर्मशाला पहुंचेगा। यहीं पर नगर कीर्तन का समापन होगा।

इसी दिन दोपहर 4 बजे से सायं 6 बजे तक महिलाओं के लिए विशेष शिविर भी आयोजित होगा जिसमें सभी महिलाऐं आमंत्रित है। सायंकाल 7 बजे संध्या सत्संग होगा रात्रि में 9 बजे ईवनिंग पार्टी का आयोजन भी रखा गया है। इसी तरह 16 सितम्बर को प्रात: 6 बजे सक्रिय ध्यान, प्रात: 7 बजे से सायंकाल 6 बजे तक विभिन्न ध्यान प्रयोग होंगे। सायंकाल 7 बजे संध्या सत्संग के साथ सन्यास उत्सव भी रखा गया है।

ओशो मित्र मण्डल के स्वामी प्रेमकृष्ण (राजेन्द्र जैन) व स्वामी निखिल आनन्द(गोपालजी स्वर संगम) ने बताया कि उपरोक्त शिविर में देश व प्रदेश के अनेकों ओशो प्रेमी एकत्रित हो रहे है। शिविर में शामिल होने के लिए पूर्व में पंजीयन कराना अति आवश्यक है। शिविरार्थी स्वर संगम न्यू ब्लॉक चौराहा पर पंजीयन करा सकते है। शिविर के दौरान ओशो पुस्तक प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है। इस प्रदर्शनी में ओशो साहित्य, ऑडियो, वीडियो, सी.डी.प्लेयर, पत्रिकाऐं, स्टीकर भी बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगीं।

ओशो ध्यान साधना शिविर की तैयारियों में लगातार शिवपुरी के तीस ओशो प्रेमी जुटे हुए है और प्रयासरत है कि अत्याधिक ओशो प्रेमी इस शिविर में शामिल होकर जीवन जीने की कला सीख कर स्वास्थ्य, तनाव रहित जीवन जी कर आनन्ददायक रहना सीखें। समस्त ओशोप्रेमी इस शिविर में लाभ लें।