घोटालों में फंसे जिला संयोजक एलआर मीणा सहित तीन निलंबित

शिवपुरी. अपनी ढपली अपना राग की तर्ज पर कार्य करने वाले शिवपुरी के तत्कालीन आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक जो अब गुना में जिला संयोजक है एल.आर.मीणा को अपने अनैतिक कार्यों के चलते मामलों की जांचोपरांत संभागायुक्त एस.बी.सिंह ने तत्काल निलंबित कर दिया। मीणा के साथ-साथ शिवपुरी में पदस्थ एक उपयंत्री मोहर सिंह सिकरवार तथा लिपिक लोकेन्द्र सिंह भदौरिया को आयुक्त आदिवासी विकास द्वारा भी निलंबित किया गया है।
यहां बताना होगा कि दभास्कर.कॉम के चेनल पार्टनर shivpurisamachar.com ने शिवपुरी में जिला संयोजक के रूप में कार्यभार संभाले जिला संयोजक एल.आर.मीणा के घोटालों व अनियमितताओं को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसमें श्री मीणा ने आदिम जाति कल्याण विभाग शिवपुरी में तत्कालीन जिला संयोजक के समय तमाम अधीक्षकों, कर्मचारियों और शिक्षकों के तबादले बिना प्रभारी मंत्री के अनुमोदन के ही कर दिए थे। अतिथि शिक्षकों  की नियुक्तियां भी मनमाने ढंग से कर डालीं थी। विभाग में दर्जनों भृत्यों को बिना विधि सम्मत प्रक्रिया अपनाए ही भर्ती कर लिया था साथ ही साथ निर्माण कार्यों में भी जमकर गड़बड़ी भी कारित की थी। इन तमाम मामलों को द.भास्कर.कॉम ने मय तथ्यों के साथ शासन व प्रशासन के समक्ष रखा। जिसका परिणाम यह हुआ कि इनके खिलाफ गुना एवं शिवपुरी में की गई अनियमितताओं संबंधी जांच जब की गई तो श्री मीणा दोषी पाए गए। जिसके चलते श्री मीणा को तत्काल प्रभाव से संभागायुक्त एस.बी. सिंह ने जांचोपरांत निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए।