श्रीराम रामचरित मानस नवदिवसीय ज्ञान यज्ञ आज से

0
शिवपुरी-शहर के प्रसिद्घ श्री कैला माता मंदिर राजेश्वरी रोड पर 20 जून से 28 जून तक नवदिवसीय श्रीरामचरित मानस ज्ञान यज्ञ का आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन श्री जाटखेड़ा हनुमान मंदिर पाली रोड,श्योपुर के महंत श्री श्री 108 श्री लखनदास त्यागी जी महाराज के पावन सानिध्य में उनके परम शिष्य श्रीरामचरित मानस एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञाताचार्य के रूप में मूलत: शिवपुरी निवासी 11 वर्षीय बाल योगी एवं वैदिक कथा व्यास एवं ज्योतिषाचार्य पंडित हरिकिशोर शास्त्री हरि भैया द्वारा कथा का विस्तृत वर्णन सुनाया जाएगा।


आयोजन की शुरूआज आज 20 जून से स्थानीय हनुमान मंदिर माधवचौक से विशाल कलश यात्रा के साथ होगी। जो नगर के विभिन्न मार्गोँ से होते हुए कथा स्थल श्री कैला माता मंदिर पर पहुंंचेगी। जहां विधि-विधान से पूजा अर्चन पश्चात संगीतमय श्रीराम चरित मानस कथा श्रवण होगा।

कथा में भाग लेने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र जैन गोटू, भगवत शर्मा शिक्षक, व्यवस्थापक देवेन्द्र श्रीवास्तव, डॉ.आर.पी.सिंह एमएम हॉस्पिटल, राजकुमार जैन, दामोदर गोयल, भरत अग्रवाल, अरविन्द तोमर अध्यक्ष मार्केटिंग पोहरी, रामदयाल जैन मावा वाले, अशोक श्रीवास्तव बूढ़ा डोंगर, प्रेमनारायण गौड़, सुनील वर्मा, सुमित गुप्ता ख्यावदा वाले, नेमीकुमार जैन, दिलीप मुदगल, पप्पू भैया अमोला वाले, सुरेश गुप्ता, रमेशचंद साहनी, अवधेश गुप्ता बैराढ़ वाले, हरिओम गौतम, नरेन्द्र मामा, विपिन शुक्ला, विनय राहुरीकर एवं समस्त कैलामाता भक्तगणों ने धर्मप्रेमीजनों से आग्रह किया है कि वह इस धार्मिक आयोजन में भाग लेकर अपना जीवन सफल बनाऐं।
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!