शिवपुरी। शहीदों की स्मृतियों को याद कर उन्हें श्रद्घांजलि देने के रूप में शहादत से शहादत तक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत शिवपुरी से ग्वालियर तक धावक दल एवं बालिकाओं द्वारा पैदल मशाल यात्रा निकाली गई। इस यात्रा का नगर में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। वहीं ग्वालियर में महापौर समीक्षा गुप्ता को यह मशाल भेंट की गई जिस पर ग्वालियर में भी शिवपुरी के इस आयोजन की सर्वत्र सराहना की गई।
कार्यक्रम आयोजक बीड़ी नं.72 परिवार के संचालक एवं वरिष्ठ समाजसेवी त्रिलोकचन्द्र अग्रवाल उर्फ बल्लू भैया ने बताया कि ग्वालियर सांसद यशोधरा राजे सिंधिया की प्रेरणा से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां इस आयोजन में स्वागत सत्कार व सहयोगीगणों एवं आत्मीय स्वागत करने वाले शिवपुरीवासियों का आयोजन समिति हृदय से आभार मानती है और इस प्रकार के आयोजन आगे भी होते रहें ऐसे प्रयास किए जाऐं।
शहादत से शहादत कार्यक्रम का आयोजन बीड़ी नं.72 परिवार एवं जिला गायत्री परिवार व संयोजक वरिष्ठ उपजेल अधीक्षक जेलर व्ही.एस.मौर्य के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के तहत 16 जून को भव्य पैदल मशाल यात्रा शिवपुरी से निकाली गई। इस यात्रा के शुभारंभ के साथ ही राजेश्वरी रोड पर महावीर जड़ीबूटी परिवार, नरूला परिवार, गुरूद्वारा पर पूर्व नपं अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे द्वारा, माधवचौक पर प्रेम स्वीट्स, पुराना बस स्टैण्ड के मार्ग पर राजेश गोस्वामी, भानु प्रताप शर्मा गुरू , राजेश शिवहरे, रीतेश शिवहरे, नीरज मिश्रा, सईसपुरा में उस्मान कुर्रेशी परिवार, रोशन अली तकिया वाला परिवार, ग्वालियर वायपास पर जेलर श्री मौर्य के परिवार द्वारा, मंशापूर्ण मंदिर पर नपा उपाध्यक्ष भानु दुबे, बालाजीधाम पर हनुमंत कुशवाह, सुभाषपुरा पर सुभाषपुरा सरपंच, पनिहार पर रावत परिवार द्वारा एवं श्री शर्मा जी शिक्षक द्वारा, बेला की बाबड़ी पर अरविन्द तोमर, गुड़ागुड़ी नाका पर राजेश जैन, कम्पू में मद्रासी बीड़ी परिवार, महाराज बाड़ा पर मंगल परिवार कपड़े वाला परिवार, सर्राफा में सोनू अग्रवाल, सुनील कालिया बर्तन वाले,अमित बर्तन वाले, गश्त का ताजिया में सोनू जैन, हाईकोर्ट पर संजू गोयल, राम मंदिर पर लक्ष्मी बीड़ी कंपनी द्वारा, दाल बाजार में वेदप्रकाश गुप्ता ने, छप्परवाला पुल पर आबकारी ठेकेदार गगन शिवहरे, नया बाजार में श्रवण कुमार कंबल परिवार सहित ग्वालियर के अन्य स्थानों पर भी इस यात्रा का भव्य आत्मीय स्वागत ढोल नगाड़ो, बैण्डबाजे व आतिशबाजी के साथ किया गया। सर्राफा ग्वालियर में ही शहीद अमरचंद बांठिया को इस मशाल यात्रा द्वारा श्रद्घासुमन अर्पित किए गए तत्पश्चात रानी लक्ष्मीबाई बलिदान स्थल पर यह मशाल यात्रा महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता को भेंट की गई। शहीदों की याद में निकाली गई इस पैदल मशाल यात्रा में स्वागत सत्कार, सहयोगीगण व यात्रा में भाग लेने वाले धावक दल व सभी व्यवस्थापकों और आयोजकों का आभार आयोजन समिति बीड़ी नं.72 परिवार द्वारा किया गया। इस यात्रा में संयोजक जेलर व्ही.एस.मौर्य, संरक्षक नपाध्यक्ष श्रीमती रिशिका अनुराग अष्ठाना, धावक दल नियंत्रक लल्ला पहलवान, विजय परिहार, धावक दल की कप्तान पूनम भदौरिया, दीपिका मौर्य, भारती चिड़ार व रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका श्रीमती रेखा रावत ने निभाई।
Social Plugin