शिवपुरी। जब मौत आती है तो वह कहती नहीं बस आ जाती है जिले के करैरा क्षेत्र में निवास करने वाले विनोद गुप्ता उर्फ करोड़पति उम्र 45 वर्ष के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ जब वह शुक्रवार की रात को परिजनों के साथ घुल-मिलकर बातें करने के बाद सोने के लिए कमरे में गया तो सुबह उठकर ही नहीं आया।
जब परिजनों ने देखा कि विनोद सोकर नहीं उठा तो वह हैरत में पड़ गए और कमरे में जाकर विनोद को उठाया लेकिन वह तो हमेशा के लिए सो गया था यह देख घर में मातमी माहौल शुरू हो गया। मृतक विनोद को नींद के समय ही हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि बीती शुक्रवार की रात को विनोद ने अच्छी तरह से खाना खाया और बातें भी की फिर वह कमरे में सोने चला गया लेकिन रात में सोने के बाद आज देर सुबह तक कमरे से बाहर नहीं निकला तो हैरानी हुई जिस पर जब कमरे में जाकर विनोद को उठाया तो हमेशा के लिए सो चुका था। विनोद की मौत को लेकर पुलिस को सूचना दी गई। जहां पुलिस ने मामला विवेचना में ले लिया है।
Social Plugin